नई दिल्ली
दिल्ली विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी (AAP) को करारी शिकस्त देते हुए 27 साल का वनवास खत्म कर सत्ता में वापसी कर ली है। दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा चुनाव की शनिवार को हुई मतगणना में बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत हासिल कर बहुमत का परचम लहराया, जबकि आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर सिमट गई। वहीं बिहार के खगड़िया के चंदन चौधरी ने भी अपनी शानदार जीत हासिल की। ऐसा माना जा रहा है कि अब वह दिल्ली कैबिनेट में मंत्री बन सकते हैं।
दरअसल, चंदन चौधरी ने बीजेपी के टिकट पर संगम विहार से चुनाव लड़ते हुए उन्होंने आम आदमी पार्टी के मौजूदा विधायक दिनेश मोहनिया को 344 वोटों से शिकस्त दी। चंदन चौधरी की इस सफलता से उनके पैतृक गांव खगड़िया के चकप्रयाग में जश्न का माहौल है। ग्रामीणों और परिवार वालों ने जमकर गुलाल उड़ाया, मिठाइयां बांटी और एक-दूसरे को बधाई दी। परिवार वालों का कहना है कि यह सिर्फ चंदन की नहीं, बल्कि पूरे खगड़िया की जीत है।
ग्रामीणों ने की मंत्री बनाए जाने की मांग
इधर, ग्रामीणों ने चंदन चौधरी को दिल्ली सरकार में मंत्री बनाए जाने की मांग भी की है। चंदन चौधरी के चचेरे भाई शशिकांत चौधरी ने कहा, "चंदन पहले भी MCD चुनाव जीत चुके हैं। वह बीजेपी के कर्मठ कार्यकर्ता हैं और पार्टी की मजबूती के लिए लगातार काम कर रहे हैं।"
You Might Also Like
समस्तीपुर में पेड़ से लटकता हुआ मिला अधेड़ का शव, जांच में जुटी पुलिस
समस्तीपुर समस्तीपुर जिले के विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के हरपुर बोचहा स्थित चतरा गांव के पास गुरुवार सुबह प्रेम बिहार...
होली और रमजान का जुम्मा एक ही दिन पड़ने के कारण प्रशासन ने किए सुरक्षा के कड़े इंतजाम
दरभंगा / मुजफ्फरपुर इस बार होली और रमजान का जुम्मा एक ही दिन पड़ने के कारण जिला प्रशासन पूरी तरह...
अररिया में ASI की पीट-पीटकर हत्या, क्रिमिनल को पकड़ने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने किया अटैक
अररिया बिहार के अररिया में बुधवार देर रात एएसआई राजीव रंजन मल्ल की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। वे...
एयरपोर्ट टर्मिनल का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया निरीक्षण
पटना 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव होने हैं इससे पहले बिहार और पटना में चल रहे विकास के सभी कार्यों...