सिंहस्थ : कलेक्टर ने महाकाल मंदिर, पेशवाई मार्ग के साथ देखा रुद्र सागर सेतु का निर्माण कार्य
![](https://ekhulasa.com/wp-content/uploads/2025/02/6A_65-750x460.jpg)
उज्जैन
उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने सिंहस्थ 2028 को दृष्टिगत रखते हुए पेशवाई मार्गों का निरीक्षण किया। सभी 13 अखाड़ों की पेशवाई के रूटों का निरीक्षण कर कलेक्टर सिंह ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर सिंह ने सभी मार्गों की गूगल मैप पर मार्किंग के निर्देश दिए। साथ ही मार्गों से अतिक्रमण हटाने और सौंदर्यीकरण के निर्देश भी दिए। कलेक्टर सिंह ने नीलगंगा तालाब के सौंदर्यीकरण और व्यवस्थाओं की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।
पेशवाई मार्गों के निरीक्षण के दौरान अग्नि अखाड़े की पेशवाई का मार्ग लाल बाबा के मंदिर से, निरंजनी अखाड़े की पेशवाई का मार्ग राजे धर्मशाला से, जूना अखाड़ा, नया उदासीन, आनंद, आवाहन, अटल, निर्वाणी अखाड़ों का पेशवाई मार्ग नीलगंगा से, उदासीन अखाड़े का मार्ग अलखधाम आश्रम से और निर्मल अखाड़े का मार्ग गुरुद्वारा फ्रीगंज से निर्धारित किया गया है। निरीक्षण के दौरान खाक चौक से अंकपात मार्ग होते हुए निकास चौराहा, इंदौर गेट से कंठाल मार्ग, तेलीवाड़ा चौराहा आदि पेशवाई मार्गों का निरीक्षण किया गया।
कलेक्टर सिंह ने श्री महाकाल महालोक में श्री महाकाल अन्न क्षेत्र के प्रथम तल पर संचालित प्रसादी क्षेत्र का भ्रमण कर निरीक्षण किया एवं वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने प्रवचन हॉल, रोपवे के निर्माणाधीन कार्यों का भी निरीक्षण किया। इसके पश्चात, कलेक्टर सिंह ने रुद्रसागर सेतु एवं महाराजवाड़ा हेरिटेज होटल के निर्माण कार्य का निरीक्षण कर इसे शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही, कार्य की गुणवत्ता व मापदंडों के अनुरूप निर्माण सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
You Might Also Like
ग्वालियर में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, 14 साल से बिना लाइसेंस के चल रहा सरकारी ब्लड बैंक, अभी तक नहीं हुआ रिन्यू
ग्वालियर ग्वालियर में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। शहर के बीचोबीच 14 साल से बिना लाइसेंस के...
पेड़ से टकराई तेज रफ्तार बस, इस हादसे में केबिन में बैठे यात्री गिरे, एक दर्जन से ज्यादा घायल, 3 की हालत गंभीर
छतरपुर मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बिजावर में गुरुवार दोपहर को एक तेज रफ्तार बस पेड़ से टकरा गई।...
इंदौर में नकली पुलिस समझकर शराबियों ने एसआई को पीटा, जबरदस्ती कार में बंधक बनाकर एसआई को थाने ले आए आरोपित
इंदौर पुलिस कंट्रोल रुम से मिले फोर्स के साथ संदेहियों को तलाश रहे एसआई की शराबियों ने पिटाई कर दी।...
लोकायुक्त की पूछताछ में नहीं खुला सौरभ का मुंह, अब नार्को टेस्ट की तैयारी कर रही लोकायुक्त
भोपाल 54 किलो सोना, ढाई क्विंटल चांदी और करोड़ों रुपए की काली कमाई का 'मालिक' परिवहन विभाग का पूर्व सिपाही...