मुरैना /कैलारस /सबलगढ़
हाल ही में केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा संसद में प्रस्तुत केंद्रीय बजट का जनता द्वारा और किसानों द्वारा देश भर में पुरजोर विरोध किया जा रहा है। इस बजट में कृषि क्षेत्र में खाद, बीज और अन्य तरह के उपादानों पर दी जाने वाली सब्सिडी में और बजट आवंटन में लगातार कटौती की गयी है। यहां तक कि ग्रामीण क्षेत्र की मुख्य रोजगार योजना मनरेगा के बजट में भी कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। बल्कि सही मायने में उसे कम किया गया है। इसी तरह से श्रमिकों की दुर्दशा को दूर करने की दिशा में भी कोई प्रावधान बजट में नहीं है।
फसल बीमा योजना भी अपने हाल पर छोड़ दी गई है। मनरेगा में लगातार बजट प्रावधान बढ़ाने की जो मांग की गई है उसे भी अनदेखा किया गया है। न बजट बढ़ाया गया है न कार्य दिवस बढ़ाए गए है और न ही पारिश्रमिक बढ़ाया गया है इसी तरह से अन्य सभी मदों में कटौती देखने को मिलती है। केवल 12 लाख की आमदनी पर टैक्स का जुमला मध्यम वर्ग को थमाने का प्रयास इस बजट में है। इसके अलावा जन पक्ष धरिता के कोई प्रावधान नहीं जोड़े गए हैं। देश भर में किसान संगठनों अखिल भारतीय किसान सभा/ मध्य प्रदेश किसान सभा सहित संयुक्त किसान मोर्चा ,सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स अन्य सभी की ओर से देश भर में व्यापक विरोध किया जा रहा है। जनता द्वारा, किसानों द्वारा श्रमिकों द्वारा विरोध लगातार जारी है। आज देश भर में बजट की प्रतियां जलाई गई है।
इसी अनुक्रम में मुरैना में नेहरू पार्क पर, कैलारस में पुरानी सब्जी मंडी पर और सबलगढ़ में अदालत तिराहे पर बजट की प्रतियों का दहन किया गया है। इस मौके पर बोलते हुए मध्य प्रदेश किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तिवारी ने बजट को जन विरोधी और किसान विरोधी करार दिया सभा में गयाराम सिंह धाकड़ ,राजेश गुप्ता, मुरारीलाल धाकड़, नरोत्तम नागर आदि ने संबोधित किया। इस कार्यवाही का नेतृत्व सर्वश्री अशोक कुमार, भोगीराम मित्तल ,जीवनलाल,कन्हैया लाल तहसील महा सचिव किसान सभा, भौरूलाल तहसील अध्यक्ष किसान सभा, पूर्व जनपद सदस्य रामकुमार श्रीवास, निरंजन शाक्य, नरेश शाक्य, एस एफ आई राज्य अध्यक्ष राजवीर धाकड़, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता, पूर्व पार्षद इब्राहिम शाह, बनवारी लाल, पावन धाकड़, बद्री प्रसाद धाकड़, हरि विलास सिंह इजरायल खान, राम प्रकाश जादौन , संतोष सोलंकी,भानसिंह जादौन , जालिम सिंह धाकड़, मुकुट बिहारी शर्मा आदि ने किया। आगामी दिनों में भी बजट का व्यापक विरोध किया जाएगा।
You Might Also Like
सहकारिता के माध्यम से ही समृद्धि होगी स्थापित : मंत्री सारंग
भोपाल सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा है कि सहकारिता का संकल्प नए आयाम स्थापित करेगा। सहकारिता के माध्यम...
प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होने वाला बजट : मंत्री कुशवाह
भोपाल उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार का 2025-26 का बजट विकसित...
प्रधानमंत्री के चार संकल्प पर आधारित प्रदेश के समावेशी विकास का बजट : खाद्य मंत्री राजपूत
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन में उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा द्वारा प्रस्तुत बजट का मुख्य फोकस प्रधानमंत्री...
मंत्री प्रहलाद पटेल ईएसआईसी क्षेत्रीय परिषद की 91वीं बैठक में हुए शामिल
भोपाल श्रम, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि सरकार श्रमिकों के कल्याण और उनके...