पुलिस जब एक भिखारी महिला के घर पहुंची तो दंग रह गई, घर से बाइक समेत विदेशी सिक्के, सोने के गहने, 12 मोबाइल फोन मिले

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. करजा थाना की पुलिस शक के आधार पर एक भिखारी महिला के घर छापेमारी के लिए पहुंची. छापेमारी में पुलिस ने महिला के घर से विभिन्न देशों के चांदी के सिक्के, कीमती गहने और 12 मोबाइल बरामद किए हैं. वहीं मौके से एक हाई स्पीड बाइक भी बरामद की गई है.
भिखारी के घर इतना सारा सामान मिलने से पुलिस दंग रह गई. पूछताछ में महिला की पहचान मड़वन भोज निवासी नीलम देवी के रूप में हुई है. वह बाहर से आकर मड़वन भोज में नहर किनारे के इलाके में घर बनाकर रह रही थी. महिला इलाके में घूम-घूम कर भीख मांगती थी. पुलिस ने भिखारी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अवर निरीक्षक सियाराम सिंह के निर्देश पर करजा थाने में नीलम देवी व उसके दामाद चुटुक लाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
भिखारी महिला के घर पुलिस की छापेमारी
पुलिस को सूचना मिली थी कि नीलम देवी घर में चोरी की बाइक व अन्य समान रखे हैं. एक संदिग्ध व्यक्ति केटीएम बाइक पर घूम रहा है. पुलिस मौके पर पहुंचकर महिला के घर पर छापेमारी की. घर से एक केटीएम बाइक, चांदी का पायल, नेपाली, अफगानी कुवैत का चांदी का सिक्का, एक ईस्ट इंडिया कंपनी का लोगो लगा सिक्का, विभिन्न कंपनियों के 12 मोबाइल सहित चांदी और सोने के गहने जब्त किए गए हैं.
पुलिस ने महिला को किया अरेस्ट
पुलिस अवर निरीक्षक ने बताया कि सूचना मिली थी कि महिला काफी दिनों से इलाके में भीख मांगने का काम करती थी. इस दौरान वो लोगों को चकमा देकर चोरी की वारदात को भी अंजाम देती थी. पुलिस को उसके घर में चोरी का कीमती सामान होने की सूचना मिली. जिसके बाद महिला के घर छापेमारी की गई. पुलिस ने महिला को अरेस्ट कर लिया और थाने पर लाकर पूछताछ की गई. महिला ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. इस पर सभी समान जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. वहीं उसके दामाद की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
महिला के घर से मिले विदेशी सिक्के
एसपी ग्रामीण विद्या सागर ने कहा कि मड़वन गांव से एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. जिसके पास से विभिन्न कंपनियों के 12 मोबाइल, चांदी का सिक्का, नेपाली अफगानी, कुवैत के सिक्के, चांदी जैसा दिखने वाला आधा किलो पदार्थ मिला है. सोने की चेन के अलावा नाक कान के आभूषण बरामद किए गए हैं. वहीं एक बाइक भी मिली है जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है.
You Might Also Like
मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस चुनाव की सरगर्मी तेज, चुनाव में युवाओं से ज्यादा वरिष्ठ नेताओं की सक्रियता
भोपाल मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस चुनाव के चलते कांग्रेस में सरगर्मी तेज है। सरगर्मी इसलिए भी है क्योंकि इस चुनाव में...
भोपाल को जल्द मिलेगा नया Commissioner, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र
भोपाल. एमपी पुलिस डिपार्टमेंट में बड़ा बदलाव होने वाला है. भोपाल को जल्द ही नया पुलिस कमिश्नर मिलने वाला है....
डोनाल्ड ट्रंप के पदभार ग्रहण करने के बाद से यूएस डॉलर में लगातार गिरावट
वाशिंगटन दुनिया की सबसे शक्तिशाली करेंसी यूएस डॉलर जनवरी 2025 में डोनाल्ड ट्रंप के पदभार ग्रहण करने के बाद से...
मुजफ्फरनगर पुलिस ने पंडित जी वैष्णो ढाबा के संचालक सनव्वर , बेटा आदिल, जुबैर और दो अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज
मुजफ्फरनगर दिल्ली-देहरादून हाईवे पर स्थित ‘पंडित जी शुद्ध वैष्णो भोजनालय’ (ढाबा) पर धार्मिक पहचान के नाम पर कथित अपमानजनक व्यवहार...