बिहार

बिहार-मुख्यमंत्री ने बसंत पंचमी एवं सरस्वती पूजा पर दी बधाई, ‘गौरवशाली इतिहास प्राप्त करने में होंगे सफल’

6Views

पटना.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा केअवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग पूरे उत्साह एवं श्रद्धा के साथ ऋतुराज बसंत के आगमनपर बसंत पंचमी तथा ज्ञान की अधिष्ठात्री मॉ सरस्वती की पूजा एवं आराधना करते हैं।

उन्होंने कहा कि बिहार में ज्ञान का प्रकाश तेजी से फैलेगा और बिहार अपने पुराने गौरवषालीइतिहास को प्राप्त करने में सफल होगा। मुख्यमंत्री ने लोगों से आह्वान किया कि वे पारस्परिक सौहार्द्र के साथ बसंत पंचमी एवंसरस्वती पूजा मनायें। साथ ही यह उम्मीद भी जतायी कि यह पर्व समस्त प्रदेशवासियों के लिएसुख, शान्ति, समृद्धि और सौहार्द्र का अनुपम उपहार देगा तथा प्रदेश में ज्ञान का स्वर्णिमप्रकाश अधिकाधिक विस्तारित होगा।

admin
the authoradmin