उत्तराखंड के सरकारी कॉलेज में नौकरी का मौका, 250+ पदों पर टीचिंग-नॉन टीचिंग की वैकेंसी

उत्तराखंड
टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों पर सरकारी नौकरी ढूंढ रहे उम्मीदवारों के लिए नई वैकेंसी का अपडेट आ गया है। उत्तराखंड के गोविंद बल्लभ पंत यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी (GBPUAT) में प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, असिस्टेंट लाइब्रेरियन समेत अन्य पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए यूनिवर्सिटी ने योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 28 फरवरी 2025 है। इस दौरान अभ्यर्थी कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट www.gbpuat.ac.in की मदद से आवेदन पत्र भर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल्स
गोविंद बल्लभ पंत यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी ने किस पद के लिए कितनी रिक्तियों के लिए फॉर्म निकाले हैं? इसकी जानकारी अभ्यर्थी नीचे विस्तार से देख सकते हैं।
योग्यता
इस भर्ती में फॉर्म अप्लाई करने के लिए पदानुसार अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है। प्रोफेसर के पद के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय से पीएचडी और 10 साल का टीचिंग/रिसर्च का अनुभव होना जरूरी है। वहीं एसोसिएट प्रोफेसर के लिए पीएचडी के साथ 8 साल का टीचिंग/रिसर्च अनुभव एंड रिसर्च पब्लिकेशन का अनुभव होना चाहिए।
असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए मास्टर्स की डिग्री NET/Ph.D, असिस्टेंट लाइब्रेरियन के लिए लाइब्रेरी साइंस में मास्टर्स डिग्री, असिस्टेंट डायरेक्टर (PE) के लिए फिजिकल एजुकेशन और स्पोर्ट्स के साथ NET/Ph.D की डिग्री होनी जरूरी है। योग्यता से जुड़ी अन्य डिटेल्स अभ्यर्थी नोटिफिकेशन से भी चेक कर सकते हैं। डाउनलोड करें- GBPUAT Recruitment 2025 Official Notification Download PDF
आयुसीमा- एज लिमिट नियमानुसार तय की गई है। जिसकी स्थिति फिल्हाल जारी नहीं की गई है।
सैलरी- इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों की सैलरी पदानुसार 57,000-1,44,200 रुपये तक मिलेगी।
चयन प्रक्रिया- अभ्यर्थियों का चयन शॉर्टलिस्टिंग, इंटरव्यू या लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा।
आवेदन शुल्क- फॉर्म अप्लाई करते समय सामान्य, ओबीसी अभ्यर्थियों को 1500 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं ईडब्ल्यूएस को 1000 रुपये और एससी/एसटी अभ्यर्थियों को 750 रुपये एप्लिकेशन फीस सब्मिट करनी होगी।
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा। सभी जानकारी भरने के बाद जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ स्पीड/रजिस्टर्ड पोस्ट के जरिए निर्धारित पते पर भेजना होगा। पता है- "चीफ पर्सनल ऑफिसर (रिक्रूटमेंट सेक्शन), जीबीपीयूएटी, पंतनगर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड (263145)।" इस भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।
You Might Also Like
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए जुलाई महीना अवसरों से भरा
जुलाई का महीना उन युवाओं के लिए सुनहरा अवसर लेकर आया है जो लंबे समय से सरकारी नौकरी की तैयारी...
मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल के परिणाम घोषित कर दिए , देखें परिणाम
भोपाल मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस...
एमपीपीएससी ने राज्य सेवा परीक्षा 2023 के इंटरव्यू की तारीख घोषित कर दी, 229 पदों के लिए 800 उम्मीदवार
इंदौर मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने जुलाई में विभिन्न भर्ती प्रक्रियाओं का अंतिम चरण रखा है। छह महीने...
प्रयागराज में कर्मचारी चयन आयोग की स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी और ‘डी परीक्षा 2025 के लिए 1590 पदों पर भर्ती
प्रयागराज कर्मचारी चयन आयोग की स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी और ‘डी परीक्षा 2025 के माध्यम से 1590 पदों पर भर्ती होगी।...