नई दिल्ली
भारत की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना जापान की मदद से बनाई जा रही है। मुंबई और अहमदाबाद के बीच बनाए जा रहे इस हाई स्पीड कॉरिडोर के 2026-27 तक पूरा होने की उम्मीद है। इसके लिए जापान अपनी अत्याधुनिक बुलेट ट्रेन देने पर सहमत हो गया है जिसकी रफ्तार 400 किमी प्रति घंटे तक जा सकती है। यानी यह नई दिल्ली से पटना का 1000 किमी का सफर मात्र ढाई घंटे में पूरा कर सकती है। मिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक जापान की सरकार ने अपनी लेटेस्ट बुलेट ट्रेन Shinkansen Alfa-X को भारत को देने के लिए सहमत हो गई है। इसके Shinkansen E10 के नाम से भी जाना जाता है। माना जा रहा है कि 2029-30 में इसे जापान और भारत में एक साथ लॉन्च किया जा सकता है।
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया था कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की अगुवाई में भारतीय अधिकारियों का एक दल सितंबर और दिसंबर में जापान गया था। इसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। जापान अपनी लेटेस्ट बुलेट ट्रेन भारत को देने के लिए सहमत हो गया है। पहले भारत को Shinkansen E5 मिलने की उम्मीद थी जिसकी रफ्तार 320 किमी प्रति घंटे है। Shinkansen E10 का अभी जापान में ट्रायल चल रहा है। एक सूत्र ने कहा कि यह पहला मौका है जब कोई विकसित देश अपनी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी को अपनी जमीन और विदेशी जमीन पर एक साथ लॉन्च करने पर सहमत हुआ है।
पहले चलेगी भारत की ट्रेन
Shinkansen E10 ज्यादा सुरक्षित और तेज है। ताइवान और अमेरिका की भी इस पर नजर है। माना जा रहा है कि भारत में 2026-27 तक बुलेट ट्रेन का ट्रैक बिछाने का काम पूरा हो जाएगा और शुरुआत में इसके भारत में बनी ट्रेन को दौड़ाया जाएगा। इसके लिए रेलवे की इंटिग्रल कोच फैक्ट्री ने बीईएमएल को 867 करोड़ रुपये में दो सेमी-हाई स्पीड ट्रेन बनाने का ठेका दे दिया है। माना जा रहा है कि ये ट्रेन 2026 में डिलीवर होंगी। उनकी रफ्तार 280 किमी प्रति घंटे होगी लेकिन उन्हें 249 किमी की रफ्तार से दौड़ाया जा सकता है।
You Might Also Like
भोपाल : FIITJEE कोचिंग पर लगा ताला लटका, सेंटर ने पेरेंट्स को फीस वापस करने से किया इनकार
भोपाल भोपाल के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान फिटजी के खिलाफ अभिभावकों ने कलेक्ट्रेट और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। अखिलेश...
सरकार ने ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म्स के लिए ड्राफ्ट गाइडलाइन जारी की
नई दिल्ली ऑनलाइन शॉपिंग में धोखाधड़ी के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं। कई बार ग्राहक महंगे आइटम मंगाते हैं...
दिल्ली-एनसीआर सहित देश के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड फिर दस्तक
नई दिल्ली दिल्ली-एनसीआर सहित देश के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड फिर दस्तक देने वाली है। मौसम विभाग के...
जेसी मिल श्रमिकों की देनदारियों के भुगतान के प्रयास अंतिम दौर में: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
जेसी मिल श्रमिकों की देनदारियों के भुगतान के प्रयास अंतिम दौर में: मुख्यमंत्री डॉ. यादव मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ग्वालियर...