संजय रॉय को दोषी माना है, बेटे की माँ मलती रॉय ने कहा- मेरी तीन बेटियां हैं, मैं उनके दर्द को समझ सकती हूं

कोलकाता
कोलकाता के बहुचर्चित आरजी कर कॉलेज की ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के मामले में सियालदह की अदालत ने अपना फैसला सुना दिया। संजय रॉय को दोषी माना है। सोमवार को सजा का ऐलान किया जाएगा। इस बीच कोलकाता के शंभुनाथ पंडित लेन में रहने वाली मलती रॉय अपने बेटे संजय रॉय के खिलाफ आरजी कर अस्पताल रेप और मर्डर मामले में अदालत के फैसले का इंतजार कर रही हैं। जब उन्हें यह बताया गया कि अदालत ने उनके बेटे को दोषी ठहराया है तो मलती ने कहा, “मेरी तीन बेटियां हैं। मैं उनके (पीड़िता के परिवार के) दर्द को समझ सकती हूं। उसे जो भी सजा मिले, वह उसे मिलनी चाहिए। अगर अदालत कहे कि उसे फांसी दी जाए, तो भी मैं उसे स्वीकार करूंगी।"
संजय रॉय की बहन सबिता ने कहा, “मेरे भाई ने जो किया, वह अविश्वसनीय और भयानक है। यह कहते हुए मेरा दिल टूट रहा है। लेकिन अगर उसने सच में यह अपराध किया है तो उसे सबसे कठोर सजा मिलनी चाहिए। वह भी एक महिला थी और डॉक्टर भी थी।" आपको बता दें कि मलती रॉय और सबिता ने संजय से मिलने न्यायिक हिरासत के दौरान भी नहीं गईं।
कोलकाता पुलिस ने 10 अगस्त को संजय रॉय को गिरफ्तार किया था। एक दिन पहले जूनियर डॉक्टर के साथ हुई रेप और हत्या कर दी गई है। संजय रॉय को कोलकाता आर्म्ड पुलिस बटालियन के बैरक से गिरफ्तार किया गया था। वह पहले एक बॉक्सिंग खिलाड़ी था और 2019 में सिविक वॉलंटियर के रूप में काम करने लगा था। सीबीआई ने इस मामले की जांच अपने हाथ में लेने के बाद संजय रॉय से पूछताछ की और बाद में उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
You Might Also Like
2040 तक 1 ट्रिलियन डॉलर पहुंचेगा भारत का केमिकल सेक्टर: नीति आयोग का अनुमान
नई दिल्ली नीति आयोग की एक रिपोर्ट में गुरुवार को कहा गया कि लक्षित सुधारों से 2040 तक भारत का...
किश्तवाड़ एनकाउंटर पर बोले विधायक शगुन परिहार: पाकिस्तान से आए आतंकी बच नहीं पाएंगे
किश्तवाड़ जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में जारी एनकाउंटर के बारे में बात करते हुए भारतीय जनता पार्टी की विधायक शगुन परिहार...
उम्रदराज गाड़ियों पर बैन हट सकता है! मंत्री सिरसा ने बताए नियम के कई दोष
नई दिल्ली राजधानी दिल्ली में 1 जुलाई से लागू हुए 'एंड ऑफ लाइफ व्हीकल' (ELV) नियमों के तहत की जा...
MP समेत 12 राज्यों में झमाझम बारिश का अलर्ट, जानें आपके शहर का मौसम हाल
नई दिल्ली मानसून पूरे देश में अपने पांव पसार चुका है। यह बारिश कहां आफत तो कहां राहत बनकर हो...