नईदिल्ली
दिल्ली की सीएम आतिशी पर दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। उन पर आचार संहिता उल्लंघन करने का आरोप है। खबरों की मानें, तो रिटर्निंग अफसर ने आतिशी के खिलाफ यह मुकदमा दर्ज कराया है। ऐसे में नामांकन दाखिल करने से पहले आतिशी की मुश्किलें बढ़ गई है।
जानकारी के मुताबिक, रिटर्निंग अफसर का आरोप है कि 7 जनवरी को करीब 02:30 बजे पीडब्ल्यूडी के सरकारी वाहन का निजी चुनाव कार्यालय इस्तेमाल किया गया और उससे इलेक्शन से जुड़े काम किए गए है। जिसके चलते कालकाजी निवासी केएस दुग्गल ने गोविंदपुरी थाने के एसएचओ को भी शिकायत दी है। आतिशी पर आरोप है कि उन्होंने निजी कार्यालय के लिए सरकारी वाहन का इस्तेमाल किया है।
सीएम आतिशी ने कालकाजी से भरा पर्चा
दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) की उम्मीदवार अतिशी ने मंगलवार को विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया। आतिशी कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र सोमवार को दाखिल नहीं कर सकीं। मुख्यमंत्री आतिशी ने गिरि नगर स्थित एक गुरुद्वारे में मत्था टेकने के बाद आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया के साथ एक रोडशो किया और फिर नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय की ओर रवाना हुईं। हालांकि, रोडशो में देरी होने के कारण वह नामांकन पत्र दाखिल किए बिना ही तीन बजे अरविंद केजरीवाल समेत आप नेताओं के साथ निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से मिलने के लिए आयोग के दफ्तर चली गईं। विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र हर दिन दोपहर तीन बजे तक दाखिल किए जा सकते हैं।
You Might Also Like
थोक महंगाई दर दिसंबर महीने में बढ़कर 2.37 फीसदी पर पहुंची
नई दिल्ली दिसंबर माह में थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) आधारित थोक महंगाई दर बढ़कर 2.37 फीसदी पर आ गई। इससे...
26 जनवरी को लेकर पंजाब पुलिस थानों और चौकियों में हुए सुरक्षा के विशेष इंतजाम
चंडीगढ़ राज्य के सभी पुलिस कर्मियों की छुट्टियां आगामी 27 जनवरी तक रद्द कर दी गई है। गणतंत्र दिवस को...
सिंहस्थ 2028 के तहत शहर में छह सड़कों के चौड़ीकरण की शासन से स्वीकृति मिली
उज्जैन उज्जैन शहर में नगर निगम ने शहर में होने वाली छह सड़कों के चौड़ीकरण को लेकर टेंडर प्रक्रिया शुरू...
आज Army Day Parade में पहली बार रोबोट्स भी होंगे शामिल, हरेक की कीमत है 2 करोड़ रुपये
नई दिल्ली इस साल सेना दिवस की परेड में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की गर्ल्स मार्चिंग टुकड़ी हिस्सा लेगी। इसमें...