नई दिल्ली
Apple के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर टिक कुक की सैलरी में इजाफा किया है। रिपोर्ट की मानें, तो साल 2024 में टिम कुक की कंपनसेशन राशि में 18 फीसद की बढ़ोतरी का ऐलान किया गया है। यह बढ़ोतरी ऐसे वक्त में की गई है, जब कंपनी एक तरफ कर्मचारियों को निकाल रही है। साथ ही इसकी टाइमिंग खास है, क्योंकि इसका ऐलान कंपनी की सालाना बैठक से एक माह पहले किया गया है। ऐपल की सालाना बैठक 25 फरवरी को आयोजित होगी।
ऐपल सीईओ को कितना मिलता है पैसा?
Apple के बयान के मुताबिक टिम कुक का वेतन 2024 में बढ़कर 74.6 मिलियन डॉलर यानी 643 करोड़ रुपये हो गया, जो 2023 में 63.2 मिलियन डॉलर यानी 544 करोड़ रुपये हुआ करता था। मतलब एक साल में टिम कुक की सैलरी 99 करोड़ रुपये बढ़ गई है। बता दें कि टिम कुक की सैलरी में कंपनी के शेयर की कीमत शामिल होती है, जो उनके कंपनी की तरफ से दिये जाते हैं।
3 मिलियन है टिम कुक की बेसिक सैलरी
टिम कुक के सैलरी स्ट्रक्चर की बात करें, तो उसकी बेसिक सैलरी 3 मिलियन डॉलर है। साथ ही 58.1 मिलियन स्टॉक दिये गये हैं। इसके असलावा 13.5 मिलियन अतिरिक्त कंपनसेशन दिये जाते हैं। सैलरी में बढ़ोतरी की एक वजह शेयर में बढ़ोतरी है।'
स्टॉक की कीमत की वजह से बढ़ी कीमत
पिछले साल के मुकाबले टिम कुक के वेतन में खासी बढ़ोतरी हुई है। हालांकि यह बढ़ोतरी साल 2022 में उनके कुल मुआवजे से काफी कम है, जो स्टॉक की कीमतों की वजह से करीब 100 मिलियन डॉलर हो गया था। साल 2023 में कुक ने वेतन में कटौती करने का फैसला किया था। ऐसा स्टेकहोल्डर और कर्मचारियों के नुकसान के चलते किया था। कंपनी ने कुक के साल 2025 के कुल कंपनसेशन राशि या स्ट्रक्चर में कोई बदलाव नहीं किया है।
27 मिलियन डॉलर की कमाई
बता दें कि साल 2024 में Apple के अन्य अधिकारियों जैसे रिटेल चीफ, चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर और जनरल काउंसलर ने करीब 27 मिलियन डॉलर की कमाई की है। इनके वेतन में पिछले साल के मुकाबले में बढ़ोतरी हुई है।
You Might Also Like
1 जुलाई को शुरू हुआ था देश का सबसे बड़ा बैंक, जानिए क्या था मकसद और अब कहां-कहां तक फैल गया
नईदिल्ली आज 1 जुलाई है और ये दिन देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई का फाउंडेशन-डे (SBI Foundation Day)...
ट्रम्प नहीं चाहता है रूस से सस्ता कच्चा तेल मंगाए भारत, 500% टैरिफ लगाने की तैयारी, सीनेट में आएगा नया बिल
नई दिल्ली अमेरिका ने रूस के साथ व्यापार करने वाले मुल्कों पर कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। रूस की...
शेयर बाजार में तेजी , 84000 के करीब सेंसेक्स… सबसे तेज भागे ये 10 स्टॉक
मुंबई सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार (Stock Market) में कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ हुई...
जून में घटा GST कलेक्शन, मई के मुकाबले गिरावट; सरकार को मिली ₹1.84 लाख करोड़ की कमाई
नई दिल्ली बीते जून महीने में एक बार फिर ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन में उछाल आया। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी)...