नई दिल्ली
Apple के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर टिक कुक की सैलरी में इजाफा किया है। रिपोर्ट की मानें, तो साल 2024 में टिम कुक की कंपनसेशन राशि में 18 फीसद की बढ़ोतरी का ऐलान किया गया है। यह बढ़ोतरी ऐसे वक्त में की गई है, जब कंपनी एक तरफ कर्मचारियों को निकाल रही है। साथ ही इसकी टाइमिंग खास है, क्योंकि इसका ऐलान कंपनी की सालाना बैठक से एक माह पहले किया गया है। ऐपल की सालाना बैठक 25 फरवरी को आयोजित होगी।
ऐपल सीईओ को कितना मिलता है पैसा?
Apple के बयान के मुताबिक टिम कुक का वेतन 2024 में बढ़कर 74.6 मिलियन डॉलर यानी 643 करोड़ रुपये हो गया, जो 2023 में 63.2 मिलियन डॉलर यानी 544 करोड़ रुपये हुआ करता था। मतलब एक साल में टिम कुक की सैलरी 99 करोड़ रुपये बढ़ गई है। बता दें कि टिम कुक की सैलरी में कंपनी के शेयर की कीमत शामिल होती है, जो उनके कंपनी की तरफ से दिये जाते हैं।
3 मिलियन है टिम कुक की बेसिक सैलरी
टिम कुक के सैलरी स्ट्रक्चर की बात करें, तो उसकी बेसिक सैलरी 3 मिलियन डॉलर है। साथ ही 58.1 मिलियन स्टॉक दिये गये हैं। इसके असलावा 13.5 मिलियन अतिरिक्त कंपनसेशन दिये जाते हैं। सैलरी में बढ़ोतरी की एक वजह शेयर में बढ़ोतरी है।'
स्टॉक की कीमत की वजह से बढ़ी कीमत
पिछले साल के मुकाबले टिम कुक के वेतन में खासी बढ़ोतरी हुई है। हालांकि यह बढ़ोतरी साल 2022 में उनके कुल मुआवजे से काफी कम है, जो स्टॉक की कीमतों की वजह से करीब 100 मिलियन डॉलर हो गया था। साल 2023 में कुक ने वेतन में कटौती करने का फैसला किया था। ऐसा स्टेकहोल्डर और कर्मचारियों के नुकसान के चलते किया था। कंपनी ने कुक के साल 2025 के कुल कंपनसेशन राशि या स्ट्रक्चर में कोई बदलाव नहीं किया है।
27 मिलियन डॉलर की कमाई
बता दें कि साल 2024 में Apple के अन्य अधिकारियों जैसे रिटेल चीफ, चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर और जनरल काउंसलर ने करीब 27 मिलियन डॉलर की कमाई की है। इनके वेतन में पिछले साल के मुकाबले में बढ़ोतरी हुई है।
You Might Also Like
गुड न्यूज: सरकार का बड़ा फैसला, अब सस्ती होंगी Harley और Ducati बाइक्स
नई दिल्ली भारत सरकार ने हाल ही में बजट पेश किया है। इस बजट में सरकार ने मोटरसाइकिलों में इंपोर्ट...
आम आदमी की पहुंच से बहार हुआ सोने-चांदी, गोल्ड 85,200 रुपए
जयपुर अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतार-चढ़ाव और डॉलर की मजबूती का असर सोने-चांदी की कीमतों पर दिखने लगा है। मंगलवार को...
शेयर बाजार हुआ बम-बम, सेंसेक्स 720 अंक चढ़ा
मुंबई बीते कारोबारी दिन गिरावट के बाद शेयर बाजार में मंगलवार को शानदार तेजी देखी जा रही है. सेंसेक्स-निफ्टी दोनों...
Starlink के लिए Vodafone की सफलता बनी चुनौती, 2026 तक यूरोप में सैटेलाइट सेवा करेंगा लॉन्च
नई दिल्ली Vodafone ने हाल ही में सैटेलाइट कम्युनिकेशन की दुनिया में बड़ा कदम उठाते हुए एक साधारण 4G/5G स्मार्टफोन...