शॉर्ट सर्किट से खड़ी ट्रेन की एसी बोगी में लगी आग, मौके पर पहुंचे दमकल कर्मी

दुर्ग
दुर्ग रेलवे स्टेशन के यार्ड में खड़ी एक यात्री बोगी में आग लगने से हड़कंप मच गया। रेलवे के अधिकारियो ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।
दुर्ग रेलवे स्टेशन के आउटर यार्ड में बड़ी संख्या में ट्रेन खड़ी थी जहां आज सुबह 10 बजे एक यात्री बोगी के एसी कोच में धुआं निकलते देखकर रेलवे अधिकारियों को सूचना दिया गया कुछ देर में एसी कोच बोगी आग की लपटे निकलने लगी आग एसी कोच के बोगी से शॉर्ट सर्किट से आग लगाने की संभावना जताई जा रही है।आग की सूचना पर बड़ी संख्या में रेलवे के अधिकारी और जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड को सूचना दिया गया जिसके बाद फायर ब्रिगेड को टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास का रही है।
जानकारी के अनुसार दुर्ग रेलवे स्टेशन के गुड शेड में बोगियों का खड़ा किया जाता है इस दौरान आज सुबह एसी कोच से धुआं निकलते देखने गया। जिसके बाद रेलवे के कर्मचारियों ने आग लगी कोच को अलग किया गया ताकि दूसरे कोच में आग न फैल सके।
जीआरपी प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि आग की सूचना मिलने पर टीम के साथ गुड शेड यार्ड पर रवाना हुए जहां यार्ड में खड़ी एक एसी कोच में आग की लपटे निकलते देखने पर फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। जिस कोच में आग लगी वहां एसी को है जिसमे शॉर्ट सर्किट से आग लगने का संभावना जताई जा रही है। यह कोच अतिरिक्त कोच था जो किसी कोच में खराबी आने पर भेज जाता था।
You Might Also Like
सरगुजा में एक प्रसूता ने 3 बच्चों को जन्म दिया, महिला ने दो अलग-अलग अस्पतालों में इन बच्चों को जन्म दिया
अंबिकापुर बलरामपुर जिले के रामानुजगंज क्षेत्र के एक छोटे से गांव देवीगंज की रहने वाली सूरजमणी ने हाल ही में...
मजदूरों से भरी तेज रफ्तार पिकअप वाहन हादसे का शिकार, 21 घायल, 3 गंभीर
खैरागढ़ छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले में मजदूरों से भरी तेज रफ्तार पिकअप वाहन हादसे का शिकार हो गई. बुधवार शाम...
केरल में आयोजित नेशनल पैरा आर्म-रेसलिंग चैंपियनशिप में श्रीमंत झा ने जीता गोल्ड मेडल, बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान
त्रिशूर छत्तीसगढ़ के होनहार पैरा खिलाड़ी श्रीमंत झा ने एक बार फिर प्रदेश का नाम रोशन किया है। केरल के...
छत्तीसगढ़ स्टेट फार्मेसी काउंसिल ने फीस वृद्धि का निर्णय लिया वापस
रायपुर छत्तीसगढ़ स्टेट फार्मेसी काउंसिल के द्वारा 8 मई 2025 को आयोजित आम सभा में नए पंजीयन एवं नवीनीकरण सहित...