पाकिस्तान में अर्धसैनिक बलों पर आतंकवादियों ने किया IED विस्फोट, कई नागरिक घायल

करांची।
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के चमन शहर में शुक्रवार को आतंकवादियों ने एक ट्रक पर इम्प्रवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) से हमला किया। इसमें चार नागरिक घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह हमला बलूचिस्तान में स्थित एक सैन्य बल फ्रंटियर कोर के कर्मियों को निशाना बनाते हुए किया गया था।
हालांकि, किसी भी जवान को चोट नहीं पहुंची। उन्होंने बताया कि सड़क किनारे खड़ी एक मोटरसाइकिल में आईईडी लगाया गया था। जैसे ही ट्रक वहां से गुजरा इससे हमला किया गया।
साजिशों को नाकाम करेंगे: तारिक
बलूचिस्तान पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी राबिया तारिक ने भी इस हमले की पुष्टि की। वहीं, बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने इस हमले को कायरतापूर्ण कृत्य बताया। उन्होंने कहा कि सरकार लोगों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और शांति के खिलाफ सभी साजिशों को नाकाम करने का काम करेगी।
पिछले तीन दिन में बढ़े हमले
पिछले तीन दिनों में बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) द्वारा किए गए हमलों में तीव्र वृद्धि देखी गई है। कुछ दिन पहले, एक हमलावर ने कराची से बेहान क्षेत्र जा रहे फ्रंटियर कोर के कर्मियों को ले जा रहे बस में बम से हमला किया था, जिसमें छह लोग मारे गए थे। बीएलए ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। वहीं, गुरुवार रात बंदूकधारियों ने खरान और कालात क्षेत्रों में एक मंत्री और एक डिप्टी कमिश्नर के घरों पर हमला किया था। इसके अलावा, उसी दिन मस्तुंग में एक चेकपोस्ट पर भी हमलावरों ने हमला किया था और पास में स्थित एक सीमेंट फैक्ट्री की मशीनरी और उपकरणों को आग लगा दी थी। पाकिस्तान में 2024 में अब तक सुरक्षा बलों के 685 सदस्यों की मौत हो चुकी है, और कुल 444 आतंकवादी हमले हुए हैं।
You Might Also Like
डोनाल्ड ट्रंप के पदभार ग्रहण करने के बाद से यूएस डॉलर में लगातार गिरावट
वाशिंगटन दुनिया की सबसे शक्तिशाली करेंसी यूएस डॉलर जनवरी 2025 में डोनाल्ड ट्रंप के पदभार ग्रहण करने के बाद से...
माली में आतंकियों ने किया तीन भारतीयों का अपहरण, भारत ने की तुरंत रिहाई की अपील
नई दिल्ली पश्चिम अफ्रीकी देश माली में हुए आतंकी हमलों के दौरान तीन भारतीय नागरिकों का अपहरण कर लिया गया...
BRICS सम्मेलन से नदारद रहेंगे चीनी राष्ट्रपति, 12 साल में पहली बार अनुपस्थिति – क्या है कारण?
बीजिंग ब्राजील में इसी सप्ताह से होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग हिस्सा नहीं लेंगे।...
शहबाज ने कबूला, भारत नहीं मानेगा, पाकिस्तान को जल भंडारण क्षमता बढ़ानी होगी
इस्लामाबाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने ऐलान किया है कि उनकी सरकार पानी के भंडारण के तरीके को मजबूत...