भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम को 6 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त
नई दिल्ली
प्रतीका-तेजल की फिफ्टी और कप्तान स्मृति मंधाना की 41 रनों की तूफानी पारी की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम को 6 विकेट से हराया। इसके साथ ही भारतीय महिलाओं ने 1 वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस वनडे में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 238 रन बनाए। जवाब में भारतीय महिलाओं ने 34.3 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट चेज कर लिया।
गैबी ने खेली कप्तानी पारी
आयरलैंड की ओर से गैबी लुईस ने कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 129 गेंदों का सामना किया और 92 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 15 चौके भी लगाए। उनके अलावा लीह पॉल ने 73 गेंदों पर 59 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके लगाए। इसके अलावा आयरलैंड की कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाईं। भारत की ओर से प्रिया मिश्रा ने 2 विकेट चटकाए। उनके अलावा तीतास साधु, सयाली सतघरे और दीप्ति शर्मा ने 1-1 विकेट लिए।
मंधाना के 4000 रन पूरे
239 रनों के टारगेट को चेज करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही।
कप्तान स्मृति मंधाना ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई।
उन्होंने प्रतीका रावल के साथ पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े।
10वें ओवर में मंधाना कैच आउट हुईं।
उन्होंने 141.38 की स्ट्राइक रेट से 29 गेंदों पर 41 रन ठोक दिए।
इसके साथ ही मंधाना के वनडे में 4000 रन पूरे हो गए हैं।
वह मिताली राज के बाद इस आंकड़े को छूने वाली दूसरी भारतीय बल्लेबाज हैं।
शतक से चूकीं प्रतीका
101 के स्कोर पर भारत को दूसरा झटका लगा। हरलीन देओल ने 32 गेंदों पर 20 रन बनाए। 21वें ओवर में जेमिमा रोड्रिग्स पवेलियन लौटीं। युवा बल्लेबाज प्रतीका रावल शतक से चूक गईं। उन्होंने 96 गेंदों पर 89 रन ठोके। इस दौरान प्रतीका ने 10 चौके और 1 छक्का लगाया। तेजल हसब्निस 53 रन और ऋचा घोष 8 रन बनाकर नाबाद रहीं।
You Might Also Like
स्मिथ ने अपनी कप्तानी वापसी पर कहा, ‘अब मैं थोड़ा अधिक आराम महसूस कर रहा हूं’
सिडनी अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कहा कि नियमित कप्तान पैट कमिंस की अनुपस्थिति में गॉल में दो टेस्ट मैचों...
कैसे इंस्टॉल करें अपने पीसी में फ्री एंटीवॉयरस
कंप्यूटर के लिए एंटीवॉयरस उसी तरह से काम करते हैं जैसे हमारे लिए सर्दी जुकाम से बचने के लिए दवाई।...
लगातार काम करने से होती हैं ये शारीरिक समस्याएं, ऐसे बचें इनसे
भारत की 121 करोड़ से ज्यादा आबादी में 65 फीसदी लोगों की उम्र 35 साल या इससे कम है। देश...
जब आने वाला हो नन्हा मेहमान, इन बातों का रखें खास ध्यान
गर्भावस्था का पता चलने के बाद अक्सर महिलाएं कुछ बातों की जानकारी नहीं होने की वजह से ऐसे कदम उठा...