पंचकुला के होटल में चलीं ताबड़तोड़ गोलियां, बर्थडे मनाने आई युवती समेत तीन की हत्या
चंडीगढ़
हरियाणा के पंचकूला में एक दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक होटल की पार्किंग में अज्ञात हमलावरों ने एक महिला समेत तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना रविवार आधी रात की है। पिंजौर पुलिस थाने के प्रभारी सोमबीर ने बताया कि मृतकों की पहचान दिल्ली के निवासी विक्की तथा विपिन और हिसार की निवासी निया के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि मारे गए तीनों लोग पिंजौर के इस होटल में बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट करने आए थे। बर्थडे मनाने के बाद ये होटल की पार्किंग में पहुंचे। यहां कार में बैठने से पहले कुछ लोग पहुंचे और उनके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
बर्थडे पार्टी करके निकले थे
घटना आधी रात करीब 2 बजे की है। पुलिस ने बताया कि हमलावर फायरिंग के बाद मौके से फरार हो गए। फिलहाल मामला गैंगवार का लग रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
तीनों जन्मदिन की एक पार्टी में शामिल होने के लिए आए थे और उसी समय यह घटना हुई। विक्की की आपराधिक पृष्ठभूमि है और उस पर कुछ मामले दर्ज हैं। हम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं और अन्य सुराग जुटा रहे हैं।
सुबह मिली पुलिस को सूचना
पुलिस ने बताया कि जिस होटल में घटना हुई है, वह पंचकूला के मोरनी रोड के पास बुर्जकोटिया रोड पर है। हमलावर होटल की पार्किंग में कार के अंदर बैठकर पीड़ितों का इंतजार कर रहे थे। पुलिस कंट्रोल रूम में घटना की सूचना सुबह करीब 3:30 बजे मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
गैंगवार का हो सकता है मामला
पुलिस ने बताया कि विक्की, विनीत और निया के घरवालों को सूचना दे दी गई है। विक्की फरीदाबाद का रहने वाला था। वह अपराधी किस्म का था। उसके ऊपर कई केस दर्ज हैं। पुलिस को शक है कि यह गैंगवार का मामला हो सकता है।
कुछ लोगों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने फायरिंग की ताबड़तोड़ आवाज सुनी। करीब 12 राउंड फायरिंग की गईं। मारी गई निया की छाती में गोली लगी है। वहीं दोनों युवकों के सिर पर गोली मारी गई है।
You Might Also Like
ब्राजील में प्लेन क्रैश, हादसे में 10 लोगों की मौत
ब्रासीलिया ब्राजील के ग्रामाडो शहर में हुए एक विमान हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और कई लोग...
उदयपुर में एक-दूजे के हुए वेंकट दत्ता साई और पीवी सिंधु, शादी की पहली तस्वीर आई सामने
उदयपुर बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने शादी कर ली। उन्होंने हैदराबाद के उदमी वेंकट दत्ता साई के साथ उदयपुर में...
प्रेमी के रिश्ते से नाराज प्रेमिका ने प्रेमी का काट लिया प्राइवेट पार्ट, खून से लाल हुआ कमरा
मुजफ्फरनगर यूपी के मुजफ्फरनगर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां प्रेमी के रिश्ते से नाराज प्रेमिका...
इंदौर में Assistant manager के घर लोकायुक्त का छापा, 5 करोड़ 60 लाख की मिली संपत्ति
इंदौर. आर्थिक राजधानी इंदौर में लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है. लोकायुक्त की टीम ने आय से अधिक संपत्ति के...