बिहार-पटना में कमीशन के लिए दवा दुकानदार और स्टाफ से मारपीट के बाद फायरिंग, दो आरोपी गिरफ्तार और तीसरा फरार
पटना।
पटना में अशोक राजपथ स्थित भोजपुर फार्मा में दुकानदार और उसके स्टाफ के साथ मारपीट और गोलीबारी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आयुष कुमार और विक्की प्रकाश के रूप में हुई है। दोनों को फतुहा से गिरफ्तार किया गया, जहां वे पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए छिपे हुए थे।
जानकारी के मुताबिक, 12 दिसंबर की सुबह पांच बजे आयुष कुमार ने दुकानदार शिवम और उनके स्टाफ से कमीशन को लेकर झगड़ा शुरू किया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने दुकानदार पर हमला कर दिया। मारपीट के बाद आयुष वहां से चला गया, लेकिन कुछ ही समय बाद वह अपने सहयोगियों के साथ लौटा और दुकानदार का अपहरण करने की कोशिश की। जब यह प्रयास विफल हो गया, तो आरोपियों ने शिवम पर गोली चला दी। एक गोली शटर में लगी और दूसरी गोली शिवम को छूकर निकल गई। गनीमत रही कि दुकानदार को कोई गंभीर चोट नहीं आई।
आरोपियों की पृष्ठभूमि और अपराध का कारण
डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि आयुष कुमार पीएमसीएच में एम्बुलेंस चलाता है। वह मरीजों को निजी अस्पतालों में शिफ्ट करने के बदले कमीशन लेता था। इसके अलावा, आयुष दवा खरीदने के लिए भी दुकानदारों से कमीशन लेता था। कमीशन को लेकर ही शिवम और आयुष के बीच विवाद हुआ, जो बाद में हिंसक रूप ले लिया।
ऐसे हुई आरोपियों की गिरफ्तारी
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक बुलेट गाड़ी जब्त की है। पूछताछ में आयुष ने बताया कि फायरिंग में इस्तेमाल किया गया हथियार उसने घटना के बाद नाली में फेंक दिया। पुलिस अब हथियार की खोज में जुटी है। इस मामले में एक अन्य आरोपी अभी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है।
डीएसपी ने कहा कि घटना गंभीर है और इसमें शामिल सभी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जिन हथियारों का उपयोग किया गया था, उनकी बरामदगी भी प्राथमिकता है।
You Might Also Like
तेजस्वी यादव ने ‘कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा’ के दौरान भी सीमांचल के वोटरों को साधने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रखी
पटना बिहार में सीमांचल के नाम पर राजनीति खूब होती रही है। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने अपने 'कार्यकर्ता...
बिहार-मोतिहारी में करोड़ों की सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण, भू-माफियाओं और स्थानीय प्रशासन का है तगड़ा गठजोड़
मोतिहारी। मोतिहारी में बेतिया राज की बहुमूल्य जमीनों पर अवैध कब्जे का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।...
बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने एक बार फिर राजद नेता तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला
दिल्ली/पटना बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने एक बार फिर राजद नेता तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला...
पटना के 3डी हॉल में टॉय-ट्रेन के पुनः संचालन हेतु रेल मंडल के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए
पटना आज संजय गांधी जैविक उद्यान, पटना के 3डी हॉल में टॉय-ट्रेन के पुनः संचालन हेतु पर्यावरण, वन एवं जलवायु...