छत्तीसगढ़

मुलेर मार्ग के पास सर्चिंग के दौरान आईईडी बम ब्लास्ट के एक ईनामी सहित 3 नक्सली गिरफ्तार

3Views

दंतेवाड़ा

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में मुलेर मार्ग के पास सर्चिंग के दौरान शनिवार को पुलिस ने आईईडी बम ब्लास्ट के एक ईनामी माओवादी समेत तीन आरोपी नक्सली को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार नक्सलियों से इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर व पावर बैटरी भी बरामद की गई है। गिरफ्तार नक्सलियों में कोवासी देवा (डी के एम एस अध्यक्ष) एक लाख का ईनामी, पांडू मुचाकी और जोगा कवासी को डीआरजी, बस्तर फाइटर्स, सीएएफ और अरनपुर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया।

admin
the authoradmin