पटना
बिहार में नए साल से पहले सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारकों को बड़ी खुशखबरी मिली है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाने का फैसला लिया गया। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए नए भवन बनाने और पटना एयरपोर्ट के विकास से जुड़े प्रस्तावों को भी मंजूरी मिली। स्कूलों में बेंच-डेस्क की कमी पर भी शिक्षा विभाग के अप्रधान सचिव एस सिद्धार्थ ने चिंता जताई।
महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी
बिहार सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की है। यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2024 से लागू होगी। पंचम वेतनमान वालों का DA तीन प्रतिशत बढ़कर 443% से 455% हो जाएगा। षष्ठम वेतनमान वालों को सात प्रतिशत की बढ़ोतरी मिलेगी, जिससे उनका DA 239% से 246% हो जाएगा। बता दें कि नीतीश कैबिनेट की बैठक में कुल 43 प्रस्तावों पर मुहर लगी है।
आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए बनेंगे नए भवन
राज्य के 2500 आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए नए भवन बनेंगे। प्रत्येक भवन के निर्माण पर 12 लाख रुपये खर्च होंगे। इसके लिए सरकार ने 300 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। इसमें से 255 करोड़ रुपये नाबार्ड से कर्ज लिए जाएंगे, जबकि 45 करोड़ रुपये राज्य सरकार देगी। यह कदम आंगनबाड़ी केंद्रों की सुविधाओं को बेहतर बनाने में मदद करेगा।
पटना एयरपोर्ट पर टैक्सी ट्रैक
पटना एयरपोर्ट पर समानांतर टैक्सी ट्रैक बनाने के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) को 0.2 एकड़ जमीन मुफ्त दी जाएगी। इससे हवाई अड्डे पर विमानों की आवाजाही सुगम होगी। इसके अलावा, हाजीपुर-सुगौली रेल लाइन परियोजना के लिए जल संसाधन विभाग और रेलवे के बीच जमीन का आदान-प्रदान भी होगा। जल संसाधन विभाग अपनी 288 डिसमिल जमीन रेलवे को देगा, जबकि रेलवे अपनी 222 डिसमिल जमीन जल संसाधन विभाग को हस्तांतरित करेगा।
विशिष्ट शिक्षक का नहीं होगा ट्रांसफर
बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने विशिष्ट शिक्षक के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है। पहले विशिष्ट शिक्षक का ट्रांसफर अनिवार्य था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। विशिष्ट शिक्षक नियमावली में संशोधन के बाद अब वे जहां पदस्थापित हैं, वहीं रहकर काम करेंगे। उन्होने कहा कि शिक्षा विभाग स्कूलों पर भी कड़ी नजर रख रहा है। वीडियो कॉल के जरिए स्कूलों का निरीक्षण किया जा रहा है। कई स्कूलों में बेंच-डेस्क की कमी पाई गई है, जिस पर विभाग ने चिंता जताई है।
उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा पधिकारी (DEO) को इस बारे में सख्त निर्देश दिए गए हैं। सभी स्कूलों में क्लासरूम, शिक्षकों और बेंच-डेस्क की स्थिति की जानकारी जुटाई जा रही है। DEO से पूछा गया है कि जब फंड दिया गया था, तो बेंच-डेस्क क्यों नहीं हैं? इसके अलावा शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा को लेकर भी अपडेट दिया गया है। पहले तीन बार परीक्षा देने का मौका मिलता था, अब इसे बढ़ाकर पांच बार कर दिया गया है।
ढाई लाख से अधिक नियोजित टीचर बन चुके हैं विशिष्ट शिक्षक
2,53,534 नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षा पास कर चुके हैं और अब उन्हें अपने ही स्थान पर विशेष शिक्षक का वेतन मिलेगा। 85,609 शिक्षक अभी भी परीक्षा पास नहीं कर पाए हैं। उनकी परीक्षा जनवरी तक आयोजित की जाएगी। वहीं, कुछ शिक्षकों द्वारा स्कूल का माहौल खराब करने की शिकायतें भी मिलती रही हैं। ऐसे शिक्षकों के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई होगी। जिलाधिकारी ऐसे मामलों की जांच करेंगे। जांच में दोषी पाए जाने पर शिक्षक का तबादला कर दिया जाएगा।
You Might Also Like
22 दिसम्बर रविवार को इन राशियों में दिखेगा लाभ
मेष राशि- परिवार संग किसी धार्मिक स्थान पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है। सेहत का ध्यान रखें। खर्च अधिक...
मध्य प्रदेश सरकार ने पांच साल में 110.88 करोड़ रुपये में 101 सरकारी संपत्तियां बेच दीं
भोपाल मध्य प्रदेश सरकार ने पांच साल में 110.88 करोड़ रुपये में 101 सरकारी संपत्तियां बेच दीं। यह संपत्तियां प्रदेश...
टूरिस्ट डेस्टिनेशन मांडू में दिन दहाड़े युवक की हत्या, इस घटनाक्रम से पर्यटन नगरी की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े
मांडू शनिवार को मांडू में जामा मस्जिद चौक से लगे मुख्य चौराहे पर फिल्मी स्टाइल में दिनदहाड़े युवक की हत्या...
लोकायुक्त ने लोकायुक्त की टीम रंगे हाथ पकड़ लिया, जब्त की गई 50 नोट पांच-पांच सौ की है
सीधी हमेशा रिश्वत के लिए चर्चा में रहा तहसील कार्यालय मझौली एक बार फिर शनिवार को सुर्खियों में रहा। लोकायुक्त...