हिंदुस्तान पावर के अधीन सी एस आर विभाग ने विगत वर्षों से परियोजना प्रभावित ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा स्तर को बेहतर बनाने हेतु चलाई जा रही निःशुल्क सपोर्ट क्लासेज
अनूपपुर
जैतहरी अनूपपुर, हिंदुस्तान पावर के अधीन सी एस आर विभाग द्वारा पावर प्लांट के आसपास बसे लगभग 13 ग्रामों में शिक्षा स्तर को बेहतर बनाने के उद्देश्य से लगभग 400 बच्चों को निशुल्क सपोर्ट क्लासेज उपलब्ध करायी जा रही हैं, जिनमें बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ ही योग एवं सूर्य नमस्कार का ज्ञान भी दिया जा रहा है, ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों ने बताया कि हमें प्रतिदिन लगभग 2 घंटे की क्लासेज दी जाती है जिनमें हमें मनोरंजन के साथ ही अंग्रेजी, गणित एवं सामान्य ज्ञान जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है, और बताया कि संस्था की ओर से हमारे विद्यालयों में डेस्क और बेंच भी उपलब्ध कराई गई है जिससे अब हमें लिखने, पढ़ने में अधिक सहूलियत होती है, सी एस आर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि संस्था की ओर से आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 13 शासकीय विद्यालयों में, लगभग 800 बच्चो को बैठने के लिए डेस्क और बेंच की व्यवस्था कराई गई है,
और लगभग 400 बच्चो को, विगत वर्षों की भांति, अनुभवी अध्यापकों द्वारा सपोर्ट क्लासेज उपलब्ध कराई जा रही है और बताया कि इन प्रयासों से विगत वर्षों में बच्चो ने अपने बेहतर परिणाम दिए है, फलस्वरूप कई बच्चे, नवोदय जैसे विद्यालयों में अपना चयन भी सुनिश्चित कर पाए हैं, शासकीय प्राथमिक विद्यालय, क्योटार के प्रधानध्यापक सुधीर नामदेव ने बताया कि बच्चों की शिक्षा को बेहतर बनाने हेतु कंपनी के सी एस आर विभाग द्वारा समय समय पर सहयोग किया जाता रहा है और उन्होंने कंपनी द्वारा चलाई जा रही सपोर्ट क्लासेज और उपलब्ध कराए गए डेस्क और बेंच के लिए अपना धन्यवाद ज्ञापित किया। उपस्थित ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि हम इन कक्षाओं के माध्यम से अपने बच्चो के शिक्षा के स्तर में सकारात्मक बदलाव देख पा रहे हैं जिसके लिए उन्होंने संस्था के प्रबंधन के प्रति अपना आभार जताया और इसे नियमित चलाए जाने का अनुरोध भी किया।
You Might Also Like
स्कूली छात्रा प्रेग्नेंट हुई तो प्रेमी ने उतारा मौत के घाट
मैहर मध्य प्रदेश के मैहर में रहने वाली एक नाबालिग छात्रा का प्यार उसकी हत्या की वजह बन गया। युवती...
बुधनी में बड़ा हादसा: पुल निर्माण के दौरान दीवार गिरने से 4 मजदूर दबे, तीन की मौत
बुधनी मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के बुधनी में बड़ा हादसा हो गया। बुदनी के ग्राम सियागेन में पुल निर्माण कार्य...
ऑनलाइन सट्टे का काला कारोबार चला रहे 6 सटोरिए गिरफ्तार
शिवपुरी मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में मोटी रकम कमाने का लालच देकर ऑनलाइन सट्टा का काला कारोबार चल रहा...
जल वितरण प्रणाली को लीकेज प्रूफ बनाने के साथ रीवा के हर घर में शुद्ध जल सप्लाई सुनिश्चित करना है: उप मुख्यमंत्री शुक्ल
जल वितरण प्रणाली को लीकेज प्रूफ बनाने के साथ रीवा के हर घर में शुद्ध जल सप्लाई सुनिश्चित करना है:...