छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स रायपुर के द्वारा जिला एमसीबी से प्रदेश उपाध्यक्ष रफीक मेमन को शॉल पहना कर सम्मानित किया गया

3Views

मनेन्द्रगढ़

मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज रायपुर जिला कोरिया एवं एमसीबी के प्रभारी, चेंबर की कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी ने बताया पिछले कई वर्षों तक  अविभाजित जिला कोरिया  में रहे चार सदस्य हुआ करते थे, रफीक मेमन को छत्तीसगढ़ चेंबर पद में नियुक्त किये जाने पर  मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी के सभी व्यापारी, चेंबर पदाधिकारी और  सदस्य के सहयोग से इस जिले में चेंबर की काफी सदस्यताएं बढ़ी है जो की गर्व की बात है ,  जिला एमसीबी के रफीक मेमन  15 वर्ष से चेंबर व्यापारिक संस्था से  जुड़े हुए हैं,

3 वर्ष मंत्री के रूप में व्यापारियों को सेवा दी है , व्यापारियों की समस्या ध्यान में रखी ,समस्याओं को निराकरण का प्रयास किया, 3 वर्ष सदस्य के रूप में रहे और 6 वर्ष उपाध्यक्ष पद रूप में है , इन्होंने व्यापारियों के हित में काम किया है, जिला व्यापारियों की समय-समय पर समस्या  छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स  इंडस्ट्रीज प्रदेश कार्यालय प्रदेश अध्यक्ष पहुंचाते रहे, रायपुर की  कार्यकारिणी की मीटिंग,सभी आयोजनों ,चेंबर और  व्यापार मेला, चेंबर के विभिन्न आयोजन में अपनी उपस्थिति दर्ज करते आ रहे है,छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज रायपुर,17,दिसंबर,2024,कार्यकारिणी की मीटिंग उपस्थित हुए थे

छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्टरीज रायपुर के प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी और कोरिया एवं एमसीबी जिला के प्रभारी और चेंबर के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी ,प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मनोहर अग्रवाल ,प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंह देव, प्रदेश महामंत्री अजय भसीन,  कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा,  प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज जैन एवं वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सदस्यगण की उपस्थिति में चेंबर के हर आयोजन उपस्थित होते रहे हैं । चेंबर के आदरणीय सदस्यों को बढ़ाते रहे  रफीक मेमन कोसम्मानित किया गया आगे भी व्यापारियों के हित में काम करने के लिए आदेश और मार्गदर्शन दिया। सम्मानित होने चेंबर के सरगुजा संभाग प्रभारी कमल केजरीवाल  ,प्रदेश के मंत्री मधु पोद्दार, चेंबर चेयरमैन मनोज अग्रवाल, जिला अध्यक्ष आनंद अग्रवाल, जिला महामंत्री मनीष अग्रवाल, जिला कोषाध्यक्ष  सुदामा छत्तानी  ,वरिष्ठ सदस्य रघुनाथ पोद्दार  ,गुरमीत सिंह रिंकू ,विनय जायसवाल ,राजेश मंगतानी, शोएब अख्तर ,फहीम खान, सिराज अंसारी, कमल पोद्दार, योगेश ताम्रकार बंटी, और पदाधिकारी एवं चेंबर सदस्यों ने रफीक मेमन को दी शुभकामनाएं।

admin
the authoradmin