बिहार-आईफोन भी होगा तैयार!, पिछले साल से दोगुना निवेशक सरकार के साथ करेंगे MOU
पटना।
कुछ साल पहले कहा जाता था कि आईफोन और वह भी बिहार में! अब समय आ रहा है, जब आईफोन ही बिहार में तैयार होकर देशभर में बिकने के लिए जाएगा। जी हां, कुछ इसी तरह की तैयारी है। आईफोन को असेंबल करने वाली कंपनी फॉक्सकॉन ने बिहार में निवेश की दिलचस्पी जताई है।
राज्य की नीतीश कुमार सरकार ने चुनावी साल 2025 के पहले बड़ी योजना के साथ पटना में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट- बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 के बहाने देश-दुनिया के निवेशकों को न केवल बुलाया है, बल्कि पूरी तैयारी पहले से कर रखी है। यह तैयारी बता रही है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल दोगुना संख्या में निवेशक बिहार सरकार के साथ समझौता करार (MOU) करेंगे। उनमें सीमेंट कंपनियों के साथ अडाणी समूह के प्लांट और आईफोन निर्माता कंपनी तक का नाम हो सकता है। समिट के दूसरे दिन शुक्रवार को करार करने वाली कंपनियां औपचारिक तौर पर सामने आएंगी।
हल्दीराम को देखकर उत्साहित हैं निवेशक
बिहार में उद्योग और इसके सहारे रोजगार की संभावना तैयार करने के लिए बिहार सरकार पूरी ताकत झोंक रही है। पिछले उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन के बाद अब मौजूदा विभागीय मंत्री नीतीश मिश्रा ने भी मुख्यमंत्री की योजना पर तेजी से काम करना शुरू कर दिया है। बिहार में हल्दीराम अपना फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगा रही है। इसके लिए बिहार सरकार जमीन भी दे चुकी है। इस प्रोजेक्ट की गति को देखते हुए गुरुवार से शुरू बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 में आए निवेशकों में उत्साह दिख रहा है। इस बार 815 बड़े निवेशक पहुंचे हैं और उम्मीद है कि शुक्रवार को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट पटना के अंतिम दिन करीब 350 कंपनियां बिहार सरकार के साथ MOU साइन करेंगी। यह पिछले साल के मुकाबले करीब दोगुना है। इससे करीब एक लाख करोड़ का निवेश बिहार आ सकता है।
किन कंपनियों से मिल रहे सकारात्मक संकेत
बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 के नाम से आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शुक्रवार को उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा और सचिव बंदना प्रेयसी ने सरकार की कमान संभाल रखी थी। शुक्रवार को मुख्यमंत्री यहां आएंगे और उनके सामने एमओयू पर हस्ताक्षर होने के आसार हैं। अबतक जिन कंपनियों का नाम संभावित है, उनमें सन पेट्रो केमिकल, अदाणी समूह, एवन, कैंपा, अंकुर बायोकेम, फॉक्सकॉम, कैप्टन स्टील, श्री सीमेंट, बांगुर सीमेंट, जेके सीमेंट, डालमिया सीमेंट, बिरला सीमेंट, सुप्रीम प्लास्टिक, लहर फुटवेयर आदि का नाम प्रमुख है।
You Might Also Like
पटना के 3डी हॉल में टॉय-ट्रेन के पुनः संचालन हेतु रेल मंडल के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए
पटना आज संजय गांधी जैविक उद्यान, पटना के 3डी हॉल में टॉय-ट्रेन के पुनः संचालन हेतु पर्यावरण, वन एवं जलवायु...
बिहार में विपक्ष स्तरहीन हो चुका है : संजय झा
पटना जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने विपक्ष द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत खराब होने पर सवाल...
राहुल गांधी का व्यवहार अशोभनीय, गुंडागर्दी का माहौल बनाने की कोशिश की : गिरिराज सिंह
पटना भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने शनिवार को लोकसभा में विपक्ष के...
बिहार-समस्तीपुर में बदमाशों ने गाड़ी रोककर अंधाधुंध बरसाईं गोलियां, जमीन कारोबारी समेत दो की मौत
समस्तीपुर। समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मुक्तापुर में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। बाइक...