बिहार-लखीसराय में किसान की चार गोली मारकर हत्या, पुराना विवाद बताया जा रहा कारण
लखीसराय।
लखीसराय में बुधवार शाम अपराधियों ने एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना का कारण पुराना विवाद बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। एसडीपीओ शिवम कुमार ने बताया कि घटना स्थल से दो खोखे बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने हत्या में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। घटना लखीसराय के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत पवई गांव की है। जबकि मृतक की पहचान ओमप्रकाश सिंह उर्फ पप्पू सिंह के रूप में हुई है। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। घटना के बाद से पवई गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है और ग्रामीणों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने की अपील की है।
अपराधियों ने चार गोली मारी
मृतक पप्पू सिंह, जो लखीसराय में मौजा बेचने का काम करते थे। बुधवार शाम अपने गांव लौटकर खलिहान में झड़नी के काम की निगरानी कर रहे थे। इसी दौरान बेखौफ अपराधियों ने उन्हें निशाना बनाते हुए चेहरे और शरीर पर चार गोलियां दाग दी। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वहीं, मृतक की मां ने हत्या का आरोप सैदपुरा पंचायत की मुखिया के पति पंकज कुमार और उसके देवर पर लगाया है। उन्होंने दावा किया कि यह हत्या लंबे समय से चल रहे विवाद का नतीजा है।
पुराने विवाद में हुई हत्या
परिजनों के अनुसार, पप्पू सिंह और मुखिया के पति के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसी विवाद को लेकर पूर्व में भी कई बार तनाव की स्थिति उत्पन्न हुई थी। पुलिस का कहना है कि इस मामले की तह तक जाने के लिए सभी संभावित कारणों से जांच की जा रही है। वहीं, मृतक के परिजनों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
You Might Also Like
पटना के 3डी हॉल में टॉय-ट्रेन के पुनः संचालन हेतु रेल मंडल के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए
पटना आज संजय गांधी जैविक उद्यान, पटना के 3डी हॉल में टॉय-ट्रेन के पुनः संचालन हेतु पर्यावरण, वन एवं जलवायु...
बिहार में विपक्ष स्तरहीन हो चुका है : संजय झा
पटना जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने विपक्ष द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत खराब होने पर सवाल...
राहुल गांधी का व्यवहार अशोभनीय, गुंडागर्दी का माहौल बनाने की कोशिश की : गिरिराज सिंह
पटना भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने शनिवार को लोकसभा में विपक्ष के...
बिहार-समस्तीपुर में बदमाशों ने गाड़ी रोककर अंधाधुंध बरसाईं गोलियां, जमीन कारोबारी समेत दो की मौत
समस्तीपुर। समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मुक्तापुर में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। बाइक...