पटना मेट्रो टनल के निर्माण के दौरान हादसे में दो मजदूरों की मौत, पांच घायल
पटना
बिहार की राजधानी पटना में अशोक राजपथ पर एनआईटी मोड़ के पास सोमवार की देर रात मेट्रो टनल निर्माण कार्य के दौरान हुए हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य जख्मी हैं। घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार हादसे में तीन मजदूरों की मौत हुई है और चार घायल हैं। सभी मजदूर ओडिशा के मूल निवासी के बताए जा रहे हैं।
घटना की जांच की जा रही
इधर, डीएमआरसी के एक अधिकारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मशीन में यांत्रिक खराबी के कारण हादसा हो गया। एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि छह घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान एक अन्य मजदूर ने दम तोड़ दिया। मामले की जांच की जा रही है। घटना के बाद मजदूरों में आक्रोश है।
ऐसे हुआ दर्दनाक हादसा
सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि मृतकों में एक ऑपरेटर और एक हेल्पर है। जानकारी के अनुसार, मेट्रो के टनल का निर्माण चल रहा था। मिट्टी निकालने के दौरान निर्माण में लगी मशीन का ब्रेक फेल हो गया और अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे कार्य में लगे सात मजदूर दब गए। हादसे से कार्यस्थल पर हड़कंप मच गया। जख्मी मजदूरों को एंबुलेंस से निजी अस्पताल पहुंचाया गया। मेट्रो निर्माण कार्य से जुड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए। देर रात तक घटनास्थल पर भीड़ जुटी रही।
दो मेट्रो कॉरिडोर पर चल रहा काम
पटना मेट्रो का निर्माण कार्य तेजी के साथ चल रहा है। अगले साल यानी 2025 तक मेट्रो सेवा शुरु हो जाएगी। गंगापथ से अशोक पथ को जोड़ा जा रहा है। मौजूदा समय में पटना में दो मेट्रो कॉरिडोर पर काम चल रहा है। पहला कॉरिडोर दानापुर से खेमनीचक तक और दूसरा कॉरिडोर पटना स्टेशन से न्यू आईएसबीटी तक बनेगा। पटना के नए बस स्टैंड, पटना जंक्शन और राजेंद्रनगर टर्मिनल को मेट्रो रूट से जोड़ा जा चुका है।
सरकार पटना मेट्रो के विस्तार पर भी विचार कर रही है। इसके तहत पटना एयरपोर्ट और तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा को मेट्रो से जोड़ा जाएगा। पटना मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत शहर में कुल 24 स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा। इनमें से 12 स्टेशन एलिवेटेड होंगे और 12 भूमिगत होंगे।
You Might Also Like
मुख्यमंत्री डॉ. यादव निवाड़ी और टीकमगढ़ में जन कल्याण पर्व में होंगे शामिल
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज निवाड़ी और टीकमगढ़ जिले में जनकल्याण पर्व में शामिल होंगे। इन जिलों में केन-बेतवा...
उज्जैन को तकनीकी, संस्कृति और आर्थिक शक्ति का बनायेंगे केन्द्र : मुख्यमंत्री डॉ.यादव
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि आज का दिन उज्जैन के निवासियों के लिए और हम सबके...
बदमाशों ने पिता-पुत्र को मारी गोली, दोनों को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, आरोपी सोना लूटकर फरार
वाराणसी यूपी के वाराणसी में सुबह-सुबह बड़ी वारदात हो गई। रथयात्रा से कमच्छा के बीच मोड़ पर कार सवार बदमाशों...
2023-24 के लिए आयकर रिटर्न अभी तक नहीं भर पाए हैं, तो आपके पास सिर्फ 31 दिसंबर 2024 तक का समय है
नई दिल्ली अगर आप वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए आयकर रिटर्न (ITR) अभी तक नहीं भर पाए हैं, तो आपके...