मनोरंजन

परेश रावल ने फिल्म द ताज स्टोरी की शूटिंग पूरी की

3Views

मुंबई,

बॉलीवुड के जानेमाने चरित्र अभिनेता परेश रावल ने तुषार अमरीश गोयल द्वारा निर्देशित फिल्म द ताज स्टोरी की शूटिंग पूरी कर ली है। देहरादून, उत्तराखंड और आगरा के प्रतिष्ठित ताजमहल और उसके आसपास के वास्तविक स्थानों पर द ताज स्टोरी की शूटिंग के बाद, फिल्म प्रोडक्शन ने जश्न मनाया।निर्माता सीए सुरेश झा, लेखक-निर्देशक तुषार अमरीश गोयल और क्रिएटिव प्रोड्यूसर विकास राधेशम सहित फिल्म के कलाकारों और क्रू ने केक काटकर जश्न मनाया। द ताज स्टोरी में परेश रावल के साथ, जाकिर हुसैन,अमृता खानविलकर,अखिलेंद्र मिश्रा, बिजेंद्र काला, शिशिर शर्मा, श्रीकांत वर्मा और अभिजीत लेहरी की भी अहम भूमिका है।

admin
the authoradmin