इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज से एमडी की पढ़ाई कर रहे एक डॉक्टर की केक कट करने से पहले मिली मौत
इंदौर
इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज से एमडी की पढ़ाई कर रहे एक डॉक्टर की अपने जन्मदिन के दिन ही अटैक आने से मौत हो गई, अपनी मौत से पहले डॉक्टर ने अपने घर पर पार्टी आयोजित की थी, लेकिन उससे पहले ही अटैक आने से डॉक्टर की मौत हो गई।
इंदौर के महात्मा गांधी मोमोरियल मेडिकल कॉलेज से एम डी सेकेंड ईयर की पढ़ाई कर रहे डॉक्टर जितेंद्र कैथल की जन्मदिन के दिन हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। डॉक्टर कैथल एम जी एम कॉलेज में जनरल मेडिसिन विभाग में पदस्थ थे और साथ में पढ़ाई भी कर रहे थे।
डॉक्टर के साथियों ने बताया कि कल जन्मदिन के मौके पर डॉक्टर कैथल ने घर पर पार्टी आयोजित की थी, वह सबको फोन लगाकर बुला रहा था, लेकिन शाम साढ़े छह बजे उसे अटैक आया, जहां कैथल की पत्नी उसे अस्पताल लेकर पहुंची जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर की मौत के बाद शव का पोस्टमार्टम किया गया और शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
You Might Also Like
“संभावना’’ गतिविधि में हुई भोजपुरी गायन एवं नृत्य प्रस्तुति
भोपाल जनजातीय संग्रहालय में नियमित आयोजन 'संभावना' के क्रम में प्रहलाद कुर्मी एवं साथी (सागर) द्वारा राई नृत्य, केवल कुमार...
बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ रचनात्मक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर लें हिस्सा
बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ रचनात्मक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर लें हिस्सा महापौर श्रीमती मालती राय राष्ट्रीय बालरंग के समापन समारोह में...
टीकमगढ़ के माथे पर लग रहा है विकास का तिलक : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
टीकमगढ़ के माथे पर लग रहा है विकास का तिलक : मुख्यमंत्री डॉ. यादव देश की पहली नदी जोड़ो परियोजना...
लक्ष्य व दिशा सही हो तो समस्त बांधाएं दूर हो जाती हैं: उप मुख्यमंत्री शुक्ल
लक्ष्य व दिशा सही हो तो समस्त बांधाएं दूर हो जाती हैं: उप मुख्यमंत्री शुक्ल उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने...