UGC NET Result 2024: यूजीसी नेट परीक्षा का स्कोर कार्ड जारी , यहां क्लिक कर सबसे पहले देखें नतीजे
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से यूजीसी नेट परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वह अब अपना रिजल्ट आधिकारिक साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. नतीजे चेक करने के लिए उम्मीदवारों को जरूरी क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे. रिजल्ट उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स के माध्यम से भी देख सकते हैं.
ये परीक्षा का आयोजन देशभर में विभिन्न विषयों में जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और सहायक प्रोफेसर के पद के लिए उम्मीदवारों की पात्रता का निर्धारण करती है. इस परीक्षा में लाखों उम्मीदवारों ने भाग लिया था. जिनका रिजल्ट को लेकर इंतजार अब खत्म हो चला है.
कब हुआ था आयोजन
इस बार यूजीसी NET परीक्षा का आयोजन 21, 22, 23, 27, 28, 29, 30 अगस्त और 2, 3, 4, 5 सितंबर को किया गया. यह परीक्षा देशभर में विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जिसमें लाखों उम्मीदवारों ने भाग लिया. परीक्षा को दो शिफ्ट में आयोजित किया गया. पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित हुई थी.
सीबीटी मोड में हुई थी परीक्षा
यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में कराई गई. परीक्षा के कुछ दिन बाद उम्मीदवारों के लिए प्रोविजनल आंसर की जारी की गई थी. अब रिजल्ट जारी कर दिया गया है. अधिक डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
ये हैं काम की वेबसाइट
ugcnet.nta.ac.in
ugcnet.ntaonline.in
nta.ac.in
किस तरह रिजल्ट करें चेक
स्टेप 1: उम्मीदवार सबसे पहले यूजीसी की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार को होमपेज पर रिजल्ट का लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक करें.
स्टेप 3: फिर अपने रोल नंबर, जन्म तिथि और अन्य आवश्यक विवरण भरें.
स्टेप 4: इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें
स्टेप 5: अब उम्मीदवार की स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा.
स्टेप 6: फिर उम्मीदवार इसे डाउनलोड कर लें.
स्टेप 7: अंत में अभ्यर्थी रिजल्ट पेज का प्रिंट आउट निकाल लें.
You Might Also Like
Transport department में कांस्टेबल की कितनी होती है सैलरी, कैसे मिलती है इसमें नौकरी?
भोपाल मध्य प्रदेश परिवहन विभाग में कांस्टेबल की नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का सपना हर 12वीं पास देखता है. अगर...
एचआर करे नौकरी देने में आनाकानी तो अपनाएं ये स्ट्रैटजी
अगर जॉब के लिए क्वॉलिफिकेशन पूरी न हो, तो परेशान होना लाजमी है। लेकिन कई बार ऐसा भी होता है...
प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में तीसरे चरण में 43 हजार सीटों पर हुए प्रवेश, 19 हजार सीटें रह गईं खाली
भोपाल प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में 20 कोर्सों में खाली एक लाख सीटों पर प्रवेश के लिए कॉलेज लेवल काउंसलिंग...
Union Bank ऑफ इंडिया में नौकरी का मौका, 1500 पदों के लिए भर्ती शुरू
अगर आप बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने का सपना देख रहे हैं, तो यह आपके लिए शानदार मौका है। यूनियन...