मध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने “अभिधम्म दिवस” पर दीं शुभकामनाएं

5Views

भोपाल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने "अभिधम्म दिवस" की समस्त प्रदेश और देशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया पर जारी संदेश में लिखा है कि तथागत भगवान बुद्ध की कृपा की अमृत वर्षा से यह धरा पवित्र हो; मनुष्य के जीवन में अपरिमित सुख, शांति और प्रेम का वास हो तथा उनकी शिक्षाएं अनंत काल तक मानवता को शुभ, शुभता व मंगलकारी प्रकाश से आलोकित करती रहें, दिव्य-पवित्र-अनुपम अभिधम्म दिवस पर यही शुभेच्छा है।

 

admin
the authoradmin