बिहार-सीतामढ़ी में इंस्पेक्टर ने फांसी लगाकर दी जान, थाना परिसर में फंदे से झूलता मिला शव
सीतामढ़ी.
सीतामढ़ी में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बैरगनिया थानेदार कुंदन कुमार की फंदे से झूलती हुई लाश मिली है। घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। थाना परिसर में पुलिसकर्मी और स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। इधर, सूचना मिलते ही सीतामढ़ी एसपी भी दल-बल के साथ पहुंचे और जांच में जुट गए।
मामले में एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि रात करीब 10.30 बजे उनका शव कमरे में ही फंदे से लटकता मिला है। घटना की सूचना मिलने के बाद उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। उनके परिजनों के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी। एसपी ने कहा कि पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। प्राथमिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। अब तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। इस मामले में कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। इंस्पेक्टर कुंदन कुमार के कॉल डिटेल्स को भी खंगाला जा रहा है। वह मूल रूप से पटना के विक्रम इलाके के रहने वाले थे।
फरवरी में योगदान दिया था
बताया जा रहा है कि 2009 बैच के इंस्पेक्टर कुंदन कुमार ने सीतामढ़ी पुलिस बल में इसी साल फरवरी में योगदान दिया था। योगदान करने के बाद से ही कुंदन को बैरगनिया थानाध्यक्ष की जवाबदेही सौंपी गई थी। तब से वह लगातार बैरगनिया थाना में कार्यरत थे। इससे पूर्व वे मुजफ्फपुर जिला में कार्यरत थे। मुजफ्फरपुर में कांटी थानेदार और सदर थानेदार के पद भी वे कार्यरत रहे थे। बतादे की उनके द्वारा सुबह सुबह उनके द्वारा जिला पुलिस को एक बड़ी उपलब्धि दिलाई गई थी और रात को खुद समाप्त कर लिए। 59 मोबाइल उनके द्वारा पकड़ा गया था। जिसमें 24 आईफोन भी शामिल था और उसके गिरोह का भी उन्होंने पर्दाफाश किया था।
You Might Also Like
झारखण्ड-हाईकोर्ट का डीजीपी को निर्देश, ‘जब्त नशीली दवाओं के नमूने लेने एसओपी बनाएं’
पूर्वी सिंहभूम। झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य में पकड़ी जाने वाली दवाओं को लेकर डीजीपी अनुराग गुप्ता को सख्त निर्देश दिए...
झारखण्ड-दो नक्सलियों को NIA कोर्ट ने सुनाई 15 साल की जेल, हथियार और गोला-बारूद किए थे जब्त
रांची। एनआईए अदालत ने 2012 के सीपीआई (माओवादी) हथियार और गोला-बारूद जब्ती मामले में दो लोगों प्रफुल्ल मालाकार और अनिल...
बिहार-आरा में घर में घुसकर युवक को एक दर्जन से ज्यादा गोली मारकर की हत्या, इलाके में दहशत
आरा. आरा के कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के उदयभानपुर गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। घर में...
बिहार-बेतिया में तेज रफ्तार कार से एकाएक टकराईं दो मोटरसाइकिलें, एक युवक की मौत और दूसरा गंभीर
बेतिया। बेतिया के लौरिया प्रखंड के नेशनल हाईवे-727 सिसवनिया के पास रविवार की रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां...