बिहार-गया में प्रशांत किशोर ने रिटायर्ड एलजी को दिया टिकट, तरारी प्रत्याशी कृष्णा सिंह चर्चा में
गया.
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार की चार सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का एलान कर दिया है। तरारी विधानसभा सीट से तो उन्होंने प्रत्याशी के नाम की घोषणा भी कर दी है। अन्य सीट पर जल्द ही उम्मीदवार उतारने की बात कही है। बुधवार दोपहर प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने प्रेस कॉफ्रेंस किया था।
इसमें प्रशांत किशोर के अलावा कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व राजनयिक मनोज भारती भी मौजूद थे। उन्होंने एलान किया कि जनसुराज ने तरारी विधानसभा सीट से पूर्व उप सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल कृष्णा सिंह को उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया। वहीं प्रशांत किशोर ने कहा कि हमारी पार्टी तीन अन्य सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम कुछ ही दिनों के भीतर घोषित कर देगी। जहां अगले महीने उपचुनाव होने हैं। तरारी विधानसभा सीट पर पूर्व उप सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल कृष्णा सिंह जनसुराज के प्रत्याशी बनाए गए हैं। गया में अवैध रेत-खनन और अपराध चरम पर है।
इस सीट पर डॉक्टर जितेंद्र की चर्चा
वहीं बिहार के अन्य तीन सीट रामगढ़, इमामगंज और बेलागंज विधानसभा सीट पर उम्मीदवारों का नाम सामने नहीं आया है। हालांकि सूत्रों की मानें तो बेलागंज विधानसभा सीट पर मो. अमजद और इमामगंज विधानसभा क्षेत्र से पासवान समाज के चर्चित डॉक्टर जितेंद्र के नाम की चर्चा है।
तीन पर महागठबंधन और एक पर एनडीए का था कब्जा
बिहार की तरारी, बेलागंज, इमामगंज और रामगढ़ विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होंगे। इन सीटों पर रामगढ़, बेलागंज और तरारी विधानसभा सीट महागठबंधन के कब्जे में था। वहीं इमामगंज विधानसभा सीट पर एनडीए के पास था। सभी सीटों के विधायक लोकसभा में चुने जाने के बाद खाली हुआ था। जिसमें तरारी विधानसभा सीट भाकपा माले विधायक सुदामा प्रसाद आरा से लोकसभा, रामगढ़ से राजद विधायक सुधाकर सिंह बक्सर से लोकसभा, बेलागंज से राजद विधायक डा. सुरेंद्र प्रसाद यादव जहानाबाद से लोकसभा और इमामगंज विधानसभा से हम के जीतन राम मांझी गया संसदीय सीट से लोकसभा चुने गए थे। इन सभी चार सीटों पर 23 नवंबर को उपचुनाव का मतगणना होगा।
You Might Also Like
झारखण्ड-हाईकोर्ट का डीजीपी को निर्देश, ‘जब्त नशीली दवाओं के नमूने लेने एसओपी बनाएं’
पूर्वी सिंहभूम। झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य में पकड़ी जाने वाली दवाओं को लेकर डीजीपी अनुराग गुप्ता को सख्त निर्देश दिए...
झारखण्ड-दो नक्सलियों को NIA कोर्ट ने सुनाई 15 साल की जेल, हथियार और गोला-बारूद किए थे जब्त
रांची। एनआईए अदालत ने 2012 के सीपीआई (माओवादी) हथियार और गोला-बारूद जब्ती मामले में दो लोगों प्रफुल्ल मालाकार और अनिल...
बिहार-आरा में घर में घुसकर युवक को एक दर्जन से ज्यादा गोली मारकर की हत्या, इलाके में दहशत
आरा. आरा के कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के उदयभानपुर गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। घर में...
बिहार-बेतिया में तेज रफ्तार कार से एकाएक टकराईं दो मोटरसाइकिलें, एक युवक की मौत और दूसरा गंभीर
बेतिया। बेतिया के लौरिया प्रखंड के नेशनल हाईवे-727 सिसवनिया के पास रविवार की रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां...