पाकिस्तान के खिलाफ वनडे टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया का ऐलान, कप्तान पैट कमिंस एक साल बाद होंगे ODI टीम के साथ
नई दिल्ली
पाकिस्तान के खिलाफ नवंबर की शुरुआत में खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐलान हो गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सिलेक्टर्स ने 14 सदस्यीय टीम का चयन किया है। कप्तान पैट कमिंस की वापसी हो गई है, जिन्होंने कुछ समय के लिए क्रिकेट से ब्रेक लिया था। वहीं, जैक फ्रेजर मैकगर्क को वनडे टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए एक और मौका मिला है। वहीं, ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं। इन दोनों को पैटरनिटी लीव दी गई है।
वर्ल्ड कप विनिंग कैप्टन पैट कमिंस करीब एक साल के बाद वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। उन्होंने आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच 19 नवंबर 2023 को खेला था, जो वनडे विश्व कप का फाइनल था। इसके बाद वे अब सीधे नवंबर 2024 में वनडे क्रिकेट खेलने वाले हैं। ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श के उपलब्ध नहीं होने की वजह से जैक फ्रेजर मैकगर्क और मैथ्यू शॉर्ट के लिए वनडे टीम में जगह बनाने के दरवाजे खुल गए हैं। दोनों खिलाड़ी साथ में ओपन करते हुए नजर आएंगे।
पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड साथ में खेलते हुए नजर आएंगे। बल्लेबाजी में स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन का अनुभव काम आएगा। हाल ही में इंग्लैंड के दौरे पर टी20 और वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले कूपर कोनोली को भी टीम में जगह दी गई है। ऑलराउंडर एरोन हार्डी भी टीम का हिस्सा हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में बैट और बॉल से अपना योगदान दिया था। ग्लेन मैक्सवेल, एडम जैम्पा और जोश इंग्लिस भी 14 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं।
पहला वनडे मैच – 4 नवंबर को मेलबर्न में
दूसरा वनडे मैच – 8 नवंबर को एडिलेड में
तीसरा वनडे मैच – 10 नवंबर को पर्थ में
ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम इस प्रकार है
पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, कूपर कोनोली, जैक फ्रेजर मैकगर्क, एरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस और एडम जैम्पा
You Might Also Like
इन एंड्रॉइड स्मार्टफोन में 1 जनवरी से चलेगा WhatsApp
नई दिल्ली वॉट्सऐप एक पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। जिसके आज के वक्त में करोड़ों की संख्या में यूजर्स हैं। लेकिन...
ब्राजील में प्लेन क्रैश, हादसे में 10 लोगों की मौत
ब्रासीलिया ब्राजील के ग्रामाडो शहर में हुए एक विमान हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और कई लोग...
उदयपुर में एक-दूजे के हुए वेंकट दत्ता साई और पीवी सिंधु, शादी की पहली तस्वीर आई सामने
उदयपुर बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने शादी कर ली। उन्होंने हैदराबाद के उदमी वेंकट दत्ता साई के साथ उदयपुर में...
प्रेमी के रिश्ते से नाराज प्रेमिका ने प्रेमी का काट लिया प्राइवेट पार्ट, खून से लाल हुआ कमरा
मुजफ्फरनगर यूपी के मुजफ्फरनगर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां प्रेमी के रिश्ते से नाराज प्रेमिका...