मनोरंजन

बिग बॉस 18: एपिसोड 2 की हाइलाइट्स – जानें सब कुछ

9Views

'बिग बॉस सीजन 18' का 6 अक्टूबर को प्रीमियर हुआ और घर के अंदर जाते ही सदस्यों में तू-तू, मैं-मैं शुरू हो गई। पहला ही दिन जनता के लिए एकदम शॉकिंग रहा। मानो सभी भरे बैठे थे और आते ही पहले दिन सब बाहर निकल दिया हो। 7 अक्टूबर को प्रसारित हुए एपिसोड में काफी कुछ देखे को मिला है। कोई जेल गया तो किसी ने पुरानी बातें निकालकर सामने वाले को लड़ने के लिए उकसाया है और कुछ तो खाने पर ही भिड़ पड़े हैं। आइए जानते हैं कि आज क्या-क्या खास हुआ।

शो की शुरुआत में चाहत पांडे ने जेल जाने के लिए हेमा शर्मा को कन्वेंस कर लिया और वह मान गईं। इसके बाद बिग बॉस चाहत से दो नाम पूछते हैं जो उनकी जगह जेल जाएंगे तो वह हेमा और तजिंदर सिंह का नाम लेती हैं। फिर बिग बॉस सभी से पूछते हैं कि कौन-कौन ये शो जीतना चाहचा है? सभी हाथ उठाते हैं तो कहते हैं कि कोई जीत नहीं सकता और टॉप 2 भी नहीं बन सकता। इसके बाद वह टॉप 2 से इन्ट्रोड्यूस करवाते हैं। विवियन और एलिस कौशिक की एंट्री होती है। कहते हैं कि इन्हें अच्छे से देख लें। क्योंकि होगा वही जो पहले से ही तय है। इसके बाद सभी को गधराज से मिलवाते हैं। कहते हैं कि अब घर पूरा हुआ। उसे देख सभी सदस्य हैरान हो जाते हैं और कुछ उस पर प्यार लुटाते हैं।

घरवाले गधराज को लेकर हुए परेशान

सुबह होते ही गधा जोर-जोर से चिल्लाने लगता है। जिसकी आवाजसे सब उठ जाते हैं। हेमा कहती हैं ये अलार्म है। वहीं, श्रुतिका गधे के टॉयलेट ट्रेनिंग देती हैं कि उसे कैसे फ्रेश होना है। इधर, शहजादा हेमा से पूछते हैं कि वह क्या करती हैं, तो वह बताती हैं कि जरूरतमंदों की मदद करती हैं। इसके बाद बिग बॉस सभी को गार्डन एरिया में बुलाते हैं और उनसे रोजाना बजने वाले एंथम की जानकारी देते हैं। जिसके बाद सभी उसे गाते हैं।

रजत दलाल और तजिंदर सिंह बग्गा के बीच बाहर की एक बात को लेकर बहस होती है। जहां रजत, बग्गा से कहते हैं कि वह उनका भूत बना देंगे। इसके बाद रजत ने गाली गलौज देनी शुरू कर दी थी। बताया कि उस एक घटना के बाद उनके परिवार को बहुत कुछ झेलना पड़ा था।

चुम और शहजादा के बीच चटनी को लेकर एक बातचीत शुरू हो गई। इस दौरान चुम ने गाली भी दी। लेकिन चुम ने ये बात मानने से इनकार कर दिया कि उन्होंने गाली दी। सभी लोग वहां इकट्ठा हो जाते हैं। वहीं, ईशा और एलिस ऊपर बैठकर पूरे मामले पर कमेंट्री करती दिखाई देती हैं। सभी घरवाले पहली लड़ाई देखकर खुश हो जाते हैं। शहजादा कहते हैं कि वह कार्ड खेलकर गाली दे दी।

गुणरत्न को मिली शो में आने से पहले धमकी

वहीं, गुणरत्न ने बताया कि उनको शो में आते ही पहले धमकी मिली। जिसकी FIR दर्ज भी हो गई होगी। उन्होंने बताया कि वह दाउद के खिलाफ केस लड़े हैं, इसीलिए उन्हें धमकाया गया था। इन्होंने शरद पवार से जुड़ा एक वाकया भी बताया जिसमें ये और अरणब गोस्वामी जेल गए थे। और कंगना रनौत बच गई थीं।

बिग बॉस ने दी समय की तपस्या करने का टास्क

बिग बॉस ने घर में राशन की आपूर्ति करने के लिए एक टास्क दिया गया। समय की तपस्या करने का आदेश दिया। जिसमें दो सदस्यों को एक आर ग्लास में रेती भरनी है। और दो लोगों की शिफ्ट लगातार चलती रहेगी। जितना घरवाले इसमें हिस्सा लेंगे, उतना समय प्रसन्न होगा और उतने राशन के डिब्बे आएंगे। टास्क की शुरुआत रजत दलाल और शहजादा करते हैं। इसके बाद शिल्पा-श्रुतिका और फिर करणवीर अकेले ही करने लगते हैं। उन्हें अविनाश के साथ करना होता है ऐसा कहा जाता है। बाद में अविनाश आकर टास्क को आगे बढ़ाते हैं। मगर फिर झगड़ा शुरू हो जाता है।

चाहत और सना आफरीन में झगड़ा

सना आफरीन के पति चाहत को कहते हैं कि आपने बहुत अच्छे से दो लोगों को अंदर जेल भेज दिया और खुद सेफ हो गईं। उधर हेमा कहती हैं कि उन्हें लगता है कि जेल के लिए हां बोलना उन्हें भारी पड़ा। सब इधर-उधर घूम रहे हैं लेकिन वह एक ही जगह हैं। सबका तो सब साइड दिखा लेकिन उनका सब धरा रह गया। इस दौरान चाहत रोने लगती हैं।

admin
the authoradmin