जिले की अमरपुर चौकी पुलिस छह नाबालिग बालिकाओं को एनजीओ की मदद दिल्ली से वापस डिंडौरी लेकर आई
डिंडौरी
जिले की अमरपुर चौकी पुलिस छह नाबालिग बालिकाओं को एनजीओ की मदद दिल्ली से वापस डिंडौरी लेकर आई। सोमवार को पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एएसपी जगन्नाथ मरकाम ने बताया कि पुलिस बालिकाओं को ले जाने वालों की पतासाजी में जुट गई है।
9 सितंबर को मिली थी शिकायत
एएसपी ने बताया कि पुलिस को नौ सितंबर को नाबालिग बालिकाओं के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई थी। टीम गठित कर मामले जांच शुरू करने पर नाबालिग बालिकाओं की लोकेशन दिल्ली में मिली। एक बालिका दस्तयाब कर लिया गया। इसके बाद टीम को अन्य पांच नाबालिग बालिकाओं के बारे में जानकारी मिली। इसके बाद उन्हें भी दस्तयाब किया गया। एक नाबालिग बालिका मंडला जिले की बताई गई है।
एनजीओ की सहायता से छूटीं
बताया गया कि जिले में कार्य कर रहे एनजीओ जन साहस की सहायता से पुलिस टीम दिल्ली पहुंची। यहां पर पांच अन्य नाबालिग दूसरे के घरों में काम करती हुई पाई गईं। अमरपुर पुलिस स्थानीय पुलिस की मदद से सभी नाबालिग बालिकाओं डिंडौरी लेकर आई है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि नाबालिग दिल्ली कैसे और किसके साथ पहुंचीं थी। टीम में चौकी प्रभारी अतुल हरदहा, प्रधान आरक्षक हेमंत सार्वे, आरक्षक उमेश मार्को, जन साहस एनजीओ से महेश सुरेश्वर शामिल रहे। बालिकाओं को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
You Might Also Like
लोकायुक्त ने लोकायुक्त की टीम रंगे हाथ पकड़ लिया, जब्त की गई 50 नोट पांच-पांच सौ की है
सीधी हमेशा रिश्वत के लिए चर्चा में रहा तहसील कार्यालय मझौली एक बार फिर शनिवार को सुर्खियों में रहा। लोकायुक्त...
युवा उद्यमियों को प्रोत्साहन देने मध्यप्रदेश ने किया अनुकूल वातावरण का निर्माण : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि युवा उद्यमियों को भारत, युवा उद्यमियों के परिश्रम से विश्व पटल...
राष्ट्रीय बाल रंग के आयोजन से मध्यप्रदेश देशभर में होता है गौरवान्वित
भोपाल राष्ट्रीय बाल रंग के दूसरे दिन 21 दिसम्बर को राष्ट्रीय मानव संग्रहालय श्यामला हिल्स में 22 राज्यों की...
खेल क्षेत्र में रतलाम बना रहा है विशिष्ट पहचान : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि आजादी के बाद पहली बार हमने प्रदेश में खेलों के...