छत्तीसगढ़

नगर पालिका क्षेत्र में सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का हुआ आयोजन

9Views

मनेन्द्रगढ़/एमसीबी

नगर पालिका मनेंद्रगढ़ क्षेत्र में शासन के दिशा निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल के मार्गदर्शन एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती मुक्ता चौहान के निर्देशानुसार में आज सफाई मित्र सुरक्षा शिविर एवं स्वच्छता शपथ का आयोजन किया गया। विदित हो कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत नगर पालिका मनेन्द्रगढ़ में स्वच्छता के क्षेत्र में जन जागरूकता लाने के उद्देश्य से विभिन्न स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

उक्त स्वच्छता शिविर में सभी स्वच्छता कर्मचारियों के साथ-साथ स्वच्छता शपथ दिलाया गया। इस अवसर पर निकाय के उप अभियंता पवन कुमार साहू, स्वच्छता प्रभारी विजय मिश्रा, सफाई दरोगा मुनताज अहमद, विनोद चतुर्वेदी, सेंटर प्रभारी मो. अजीज, मनीष कुशवाहा, मनोज यादव, मोबाइल मेडिकल यूनिट के समस्त स्टॉफ, निकाय के अन्य अधिकारी कर्मचारीगण, स्वच्छता दीदी एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

admin
the authoradmin