Latest Posts

छत्तीसगढ़

‘फिट एंड फन’ कार्यक्रम में जनता और पुलिस के बीच बेहतर तालमेल बनाने का प्रयास

7Views

जगदलपुर

बस्तर पुलिस की ओर से सामुदायिक पुलिसिंग के जरिए जनता और पुलिस के बीच बेहतर तालमेल बनाने का प्रयास किया जा रहा है. इस कड़ी में पुलिस महानिरीक्षक रेंज बस्तर, पी. सुन्दरराज के विज़न को साकार करने हेतु पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के नेतृत्व में ‘फिट एंड फन’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

आयोजन में मुख्य वक्ता के रूप में आर्ट ऑफ़ लिविंग टीचर अजय ठाकुर के अलावा रायपुर से फिटनेस ट्रेनर दुर्गेश साहू और न्यूट्रिशनिस्ट डॉ. नेहा वादवा को आमंत्रित किया गया था. वक्ताओं ने अपने 13 वर्षों से अधिक के अनुभवों को साझा कर मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के विषय पर विशेष जानकारी दी. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनता को मानसिक और शारीरिक स्वास्थ के प्रति जागरूक करना था.

बता दें कि वर्ष 2021 से आईजीपी बस्तर पी सुंदरराज के प्रयासों से पुलिस जिम का संचालन पुलिस बल द्वारा अनुशासित तरीकों से कराया जा रहा, जिसे बस्तर के लोगों ने और जिम के मेंबर्स ने भी सराहा है. आयोजन में बस्तर पुलिस द्वारा संचालित पुलिस जिम के सदस्य और पुलिस अधिकारियों/कर्मचारी उपस्थित रहे.

admin
the authoradmin