‘फिट एंड फन’ कार्यक्रम में जनता और पुलिस के बीच बेहतर तालमेल बनाने का प्रयास
जगदलपुर
बस्तर पुलिस की ओर से सामुदायिक पुलिसिंग के जरिए जनता और पुलिस के बीच बेहतर तालमेल बनाने का प्रयास किया जा रहा है. इस कड़ी में पुलिस महानिरीक्षक रेंज बस्तर, पी. सुन्दरराज के विज़न को साकार करने हेतु पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के नेतृत्व में ‘फिट एंड फन’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
आयोजन में मुख्य वक्ता के रूप में आर्ट ऑफ़ लिविंग टीचर अजय ठाकुर के अलावा रायपुर से फिटनेस ट्रेनर दुर्गेश साहू और न्यूट्रिशनिस्ट डॉ. नेहा वादवा को आमंत्रित किया गया था. वक्ताओं ने अपने 13 वर्षों से अधिक के अनुभवों को साझा कर मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के विषय पर विशेष जानकारी दी. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनता को मानसिक और शारीरिक स्वास्थ के प्रति जागरूक करना था.
बता दें कि वर्ष 2021 से आईजीपी बस्तर पी सुंदरराज के प्रयासों से पुलिस जिम का संचालन पुलिस बल द्वारा अनुशासित तरीकों से कराया जा रहा, जिसे बस्तर के लोगों ने और जिम के मेंबर्स ने भी सराहा है. आयोजन में बस्तर पुलिस द्वारा संचालित पुलिस जिम के सदस्य और पुलिस अधिकारियों/कर्मचारी उपस्थित रहे.
You Might Also Like
राजनांदगांव पुलिस रेंज की आरक्षक भर्ती प्रक्रिया के दौरान फर्जीवाड़ा उजागर होने के आरक्षक ने लगाई फांसी
राजनांदगांव छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में एक आरक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इनकी पहचान अनिल रत्नाकर के रूप में...
छात्र की शिकायत पर एअर इंडिया पर लगा 91 हजार रुपये का जुर्माना
रायपुर रायपुर के एक छात्र की शिकायत पर एअर इंडिया पर 91 हजार रुपये का जुर्माना लगा है। एअर इंडिया...
धान खरीदी केंद्र में घुसा भालू, मजदूर पर किया हमला
कांकेर शहर के एक धान खरीदी केंद्र में भालू के घुस आने से हड़कंप मच गया. यहां भालू ने एक...
ट्रक पलटने से 4 लोगों की मौत, 40 लोग घायल
जगदलपुर दरभा इलाके में ट्रक पलटने से 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं 40 लोग घायल हैं. यह हादसा...