छत्तीसगढ़-कबीरधाम पहुंचे डिप्टी सीएम विजय शर्मा, 1.91 करोड़ के विकास कार्य की सौगात

कवर्धा.
कवर्धा विधायक व डिप्टी सीएम विजय शर्मा कबीरधाम रविवार को कबीरधाम जिले के दौरे पर रहे। उन्होंने कवर्धा ब्लॉक के ग्राम गंगापुर, नवघटा, मोहगांव खैरझिटी कला, बानो, कोको, छाटा और ग्राम दलपुरवा में ग्रामीणों से जनसंपर्क कर सीधा संवाद किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों मांग, समस्या, शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना।
उनकी अनेक मांगों को तत्काल पूरा करते हुए एक करोड़ 91 लाख 50 हजार रुपये के विकास कार्य की घोषणा की। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बिजली व राजस्व प्रकरण के तत्काल निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय समस्या के समाधान के लिए ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में विकास को तेजी से आगे बढ़ाना है, ताकि हर नागरिक को बुनियादी सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हो सकें। विष्णुदेव साय की सरकार में ग्रामीण क्षेत्रों का विकास करना सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने आगे कहा कि महतारी सदन केंद्र महिलाओं के सशक्तीकरण का एक महत्वपूर्ण कदम है। महतारी सदन से गांवों में विकास की नई लहर आएगी व महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि महतारी सदन से महिलाएं अपने अधिकारों और समस्याओं के बारे में जागरुक होगी। अपने सामूहिक मुद्दों पर चर्चा कर सकेंगी। महतारी सदन में विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे महिलाएं नई तकनीक व कौशल में प्रशिक्षित हो सकेंगी।
You Might Also Like
छत्तीसगढ़-जगदलपुर में कलेक्टर ने किया जनदर्शन का आयोजन, नागरिकों ने समस्याओं के दिए आवेदन
जगदलपुर। कलेक्टर श्री हरिस एस के मार्गदर्शन में कलेक्टर जनदर्शन का आयोजन किया गया। अपर कलेक्टर श्री सी पी बघेल...
छत्तीसगढ़-महासमुंद में अवैध परिवहन व भण्डारण पर कार्रवाई, 143 प्रकरण में 9425.77 क्विंटल धान जब्त
महासमुंद। कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देश पर जिले में अवैध धान परिवहन व भण्डारण पर प्रभावी कार्रवाई सतत...
छत्तीसगढ़-जगदलपुर कलेक्टर ने की बैठक, एयरपोर्ट के विकास कार्यों और व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश
जगदलपुर। कलेक्टर श्री हरिस एस की अध्यक्षता में मां दन्तेश्वरी एयरपोर्ट जगदलपुर की विकास कार्यों और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के...
छत्तीसगढ़-निकाय चुनाव को लेकर महापौर और अध्यक्ष पदों का आरक्षण आज, रायपुर के साइंस कॉलेज परिसर में चलेगी प्रक्रिया
रायपुर। नगरीय निकायों में आम निर्वाचन के लिए नगर निगमों में महापौर और नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों में अध्यक्ष...