मुंबई
टीवी की फेमस एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्या अपनी जिंदगी के सबसे खूबसूरत लम्हों को जी रही हैं। वो मां बनने वाली हैं। उनका तीसरा महीना चल रहा है। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देवोलीना भट्टाचार्या 'खिचड़ी' की हंसा का डायलॉग, 'मैं तो थक गई, मैं तो फिर से थक गई, मैं तो तीसरी बार थक गई…' बोल रही हैं। उनका ये वीडियो फैंस को बहुत फनी लग रहा है और सबकी हंसी छूट गई।
इस वीडियो को शेयर करते हुए देवोलीना ने लिखा, 'प्रेग्नेंट होने के बारे में वे आपको क्या नहीं बताते हैं…।' दरअसल, 'साथ निभाना साथिया' में गोपी बहू का किरदार निभाकर घर-घर में फेमस हुईं देवोलीना को इन दिनों थकान ज्यादा महसूस हो रही है। उन्होंने अपना यही दुखड़ा फनी अंदाज में सुनाया है।
फैंस ने देवोलीना को दी सलाह
इस वीडियो में वो बेड पर धड़ाम से बैठती नजर आ रही हैं। ऐसे में फैंस ने उन्हें नसीहत भी दी है कि प्रेग्नेंसी में इस तरह से नहीं बैठना चाहिए, बहुत संभलकर रहना चाहिए।
2010 में इंडस्ट्री में रखा था कदम
असम की रहने वाली देवोलीना ने 2010 में 'डांस इंडिया डांस 2' में हिस्सा लिया था। फिर वो 2011 में 'संवारे सबके सबने… प्रीतो' में नजर आईं। 2012 में 'साथ निभाना साथिया' से उन्हें पहचान मिली। वो रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' में पार्टिसिपेट कर चुकी हैं। 'साथ निभाना साथिया 2' के अलावा 'बिग बॉस 14' और 'बिग बॉस 15' भी कर चुकी हैं। उन्हें 'Chhathi Maiyya Ki Bitiya' में देखा जा रहा है।
2022 में शाहनवाज शेख से की थी शादी
'बिग बॉस 13' में नजर आ चुकीं देवोलीना ने साल 2022 में शाहनवाज शेख से शादी की थी। वो जिम ट्रेनर हैं और कई सेलिब्रिटीज को वर्कआउट करवाते हैं।
You Might Also Like
पंजाबी एक्ट्रेस का नया म्यूज़िक वीडियो ‘जाना है ते जा’ रिलीज़
मुंबई, पंजाबी अभिनेत्री निकीत ढिल्लों का नया म्यूज़िक वीडियो ‘जाना है ते जा’ रिलीज़ हो गया है। निकीत, जो जट्ट...
भूमिका गुरुंग बोलीं- ‘मानसिक अवरोधों को तोड़ने में मदद करती है अलग-अलग तरह की भूमिका’
मुंबई, टीवी अभिनेत्री भूमिका गुरुंग ने अलग-अलग तरह की भूमिका को निभाने को लेकर अपने विचार साझा किए। उन्होंने बताया...
54 के हुए सोहेल खान, सलमान की खास दोस्त यूलिया वंतूर ने दी शुभकामनाएं
मुंबई, बालीवुड के भाईजान सलमान खान के साथ कथित अफेयर को लेकर सुर्खियों में आई गायिका-अभिनेत्री यूलिया वंतूर ने शनिवार...
मैंने “बेबी जॉन” में बॉडी डबल का कम किया इस्तेमाल, खुद किए स्टंट : वरुण धवन
मुंबई, बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की फिल्म “बेबी जॉन” रिलीज के लिए तैयार है। एक्टर ने अपनी फिल्म के बारे...