Latest Posts

बिहार

झारखंड कर्मचारी चयन परीक्षा के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, रांची से पटना और भागलपुर तक युवाओं को सुविधा

4Views

रांची/भागलपुर/पटना.

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा के मद्देनजर रांची से भागलपुर और रांची से पटना के मध्य परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है।

1. 08626/08625 रांची-पटना-रांची परीक्षा स्पेशल- गाड़ी सं. 08626 रांची-पटना परीक्षा स्पेशल दिनांक 21 सितंबर 2024 को रांची से 21.40 बजे खुलकर अगले दिन 07.45 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी सं. 08625 पटना-रांची परीक्षा स्पेशल 22 सितंबर को पटना से 20.45 बजे खुलकर अगले दिन 06.45 बजे रांची पहुंचेगी। अप और डाउन दिशा में यह परीक्षा स्पेशल मुरी, बोकारो स्टील सिटी, चन्द्रपुरा, नेसुब गोमो, कोडरमा, गया और जहानाबाद स्टेशनों पर रुकेगी। इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 18 कोच होंगे।

2. 08624/08623 रांची-पटना-रांची परीक्षा स्पेशल- गाड़ी सं. 08624 रांची-पटना परीक्षा स्पेशल दिनांक 22 सितंबर 2024 को रांची से 21.40 बजे खुलकर अगले दिन 07.45 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी सं. 08623 पटना-रांची परीक्षा स्पेशल 23 सितंबर को पटना से 20.45 बजे खुलकर अगले दिन 06.45 बजे रांची पहुंचेगी। अप और डाउन दिशा में यह परीक्षा स्पेशल मुरी, बोकारो स्टील सिटी, चन्द्रपुरा, नेसुब गोमो, कोडरमा, गया और जहानाबाद स्टेशनों पर रुकेगी। इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का एक, शयनयान श्रेणी के 13 और साधारण श्रेणी के चार कोच होंगे।

3. 08601/08602 रांची-भागलपुर-रांची परीक्षा स्पेशल- गाड़ी सं. 08601 रांची-भागलपुर परीक्षा स्पेशल दिनांक 21 सितंबर 2024 को रांची से 18.00 बजे खुलकर अगले दिन 06.15 बजे भागलपुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी सं. 08602 भागलपुर-रांची परीक्षा स्पेशल 22 सितंबर को भागलपुर से 17.35 बजे खुलकर अगले दिन 05.20 बजे रांची पहुंचेगी। अप और डाउन दिशा में यह परीक्षा स्पेशल मुरी, बोकारो स्टील सिटी, चन्द्रपुरा, धनबाद, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, जमुई, किऊल, जमालपुर, सुलतानगंज स्टेशनों पर रुकेगी। इस स्पेशल में प्रथम-सह-द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का एक, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का एक, शयनयान श्रेणी के चार और साधारण श्रेणी के पांच कोच होंगे।

4. 08603/08604 रांची-भागलपुर-रांची परीक्षा स्पेशल- गाड़ी सं. 08603 रांची-भागलपुर परीक्षा स्पेशल दिनांक 22 सितंबर 2024 को रांची से 18.00 बजे खुलकर अगले दिन 06.15 बजे भागलपुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी सं. 08604 भागलपुर-रांची परीक्षा स्पेशल 23 सितंबर को भागलपुर से 17.35 बजे खुलकर अगले दिन 05.20 बजे रांची पहुंचेगी। अप और डाउन दिशा में यह परीक्षा स्पेशल मुरी, बोकारो स्टील सिटी, चन्द्रपुरा, धनबाद, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, जमुई, किउल, जमालपुर, सुलतानगंज स्टेशनों पर रुकेगी। इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का एक, शयनयान श्रेणी के छह और साधारण श्रेणी के छह कोच होंगे।

admin
the authoradmin