राजस्थान-अजमेर में 22 भेड़ों की दर्दनाक मौत, बारिश के कारण ढही पक्की दीवार में दबीं

8Views

अजमेर.

राजस्थान के अजमेर जिले में बारिश लगातार अपना कहर बरपा रही है। बीते दिन हुई बारिश के बाद अजमेर शहर के हालात बिगड़ते जा रहे हैं शहर के कई इलाके जलमग्न है तो वहीं आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भारी बारिश से किसानों की फसले पूरी तरीके से चौपट हो गई है तो वही बारिश से उनके पशुओं की भी जान ले ली है।

अजमेर जिले के निकटवर्ती अरांई गोठियाना गांव में देर रात ढ़ाई बजे तेज बारिश से पक्की दिवार ढहने से बाड़े में 22 भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई। पशुपालक लालाराम प्रजापत ने बताया कि देर रात तेज बारिश से पक्की दीवार ढहने से बाड़े में 22 भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई। जैसे-तैसे कर दिवार के पत्थरों को हटाकर अन्य भेड़ों को बचाया गया। काफी भेड़ों की हालत नाजुक हैं। पशुपालक ने सरपंच पुखराज कलवार और वार्ड पंच प्रतिनिधि ताज मोहम्मद को अवगत कराया, जिसपर सरपंच और वार्ड पंच ने मौके पर पहुंचकर घटना की सूचना पटवारी, पुलिस थाना बोराड़ा और डॉक्टर को दी। सरपंच ने उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। इस दौरान बद्री प्रजापत, गोपाल प्रजापत, नोरत सोनी, प्रहलाद शर्मा सहित अन्य मौजूद थे।

admin
the authoradmin