बिहार-नालंदा में दो भाइयों को तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा, एक की मौत पर लोगों ने जमकर किया हंगामा
नालंदा.
नालंदा में निर्माणाधीन बख्तियारपुर रजौली फोरलेन एनएच- 20 पर सड़क हादसे में शुक्रवार की शाम एक युवक की मौत हो गई। मामला दीपनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पावर ग्रिड के समीप की है। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के विजवनपर गांव निवासी कृष्ण सिंह के पुत्र संतोष कुमार सिंह (39) के रूप में की गई है। जबकि इस हादसे में संतोष का भाई मुकेश कुमार जख्मी हो गया है।
परिजन ने बताया कि संतोष और मुकेश काम खत्म कर पावर ग्रिड से पैदल ही घर लौट रहा था। इसी बीच रास्ते में पीछे से आ रही वाहन ने टक्कर मार दी। इस घटना में संतोष कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मुकेश कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा गांव वालों को सूचना दी गई इसके बाद गांव और परिवार के लोग मौके पर जुटें। घटना के बाद वाहन चालक मौके से गाड़ी समेत फरार हो गया।
मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा शव को सड़क पर रख मुआवजा एवं कार्रवाई की मांग को लेकर जाम कर दिया गया। हालांकि, पुलिस की तत्परता से परिजनों को मुआवजा एवं कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम को छुड़ा लिया गया। इस मामले में ट्रैफिक थानेदार सुशील कुमार राहुल ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के उपरांत स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को लेकर बिहार शरीफ सदर अस्पताल पहुंची। अज्ञात वाहन की पहचान में पुलिस जुट गई है। शव को पोस्टमार्टम करा के परिजनो को सुपुर्द कर दिया गया है। आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
You Might Also Like
पटना के 3डी हॉल में टॉय-ट्रेन के पुनः संचालन हेतु रेल मंडल के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए
पटना आज संजय गांधी जैविक उद्यान, पटना के 3डी हॉल में टॉय-ट्रेन के पुनः संचालन हेतु पर्यावरण, वन एवं जलवायु...
बिहार में विपक्ष स्तरहीन हो चुका है : संजय झा
पटना जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने विपक्ष द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत खराब होने पर सवाल...
राहुल गांधी का व्यवहार अशोभनीय, गुंडागर्दी का माहौल बनाने की कोशिश की : गिरिराज सिंह
पटना भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने शनिवार को लोकसभा में विपक्ष के...
बिहार-समस्तीपुर में बदमाशों ने गाड़ी रोककर अंधाधुंध बरसाईं गोलियां, जमीन कारोबारी समेत दो की मौत
समस्तीपुर। समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मुक्तापुर में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। बाइक...