लखीमपुर में मगरमच्छ ने लोगों को कर रखा है परेशान, मगरमच्छ ने 12 साल की बच्ची को बनाया निवाला
लखीमपुर खीरी
बहराइच में जहां भेड़ियों ने आतंक मचा रखा है वैसे ही लखीमपुर में मगरमच्छ ने लोगों को परेशान किए हुए है। दरअसल धौरहरा तहसील के पचासा गांव में मगरमच्छ के हमले का शिकार हुई बच्ची का शव सोमवार को तीसरे दिन बरामद हुआ। ग्रामीणों ने गांव से दूर पानी से शव बरामद किया। पुलिस ने बच्ची के क्षत विक्षत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि मगरमच्छ ने बालिका के शरीर के कई अंग खा डाले थे।
ये घटना धौरहरा तहसील के ओझापुरवा के मजरा पचासा का है। शनिवार को शेखर चौहान की 12 साल की बेटी रूपा सोतिया नाले के किनारे खेल रही थी। गांव और परिवार के अन्य बच्चे भी वहीं खेल रहे थे। गांव के लोग बताते हैं इसी बीच नाले से निकले एक विशाल मगरमच्छ ने बच्ची रूपा पर हमला बोल दिया। घर के लोगों के सामने से बच्ची को बुरी तरह जबड़ों में दबाकर पानी में घुस गया। लोगों ने छुड़ाने के काफी प्रयास किया। लेकिन वह भाग निकला।
गांव के रामकुमार बताते हैं कि घरवालों की चीख पुकार सुन कई लोग और पहुंच गए। अपने स्तर से तलाश भी शुरू कर दी। सोमवार सुबह चहलुआ गांव के पास नाले में शव उतराता देख लोग मौके पर पहुंच गए। परिवार के लोग भी मौके पर पहुंचे। शव को बाहर निकलवाया। सूचना पाकर पुलिस और राजस्व अधिकारी मौके पर पहुंच गए। नायब तहसीलदार शशांक शेखर मिश्र ने बताया कि शव बरामदगी के बाद जरूरी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
You Might Also Like
अगले दो दिन फिर से बारिश और ओले गिरने की आशंका देखते हुए फिर से स्कूलों को किया बंद
उत्तर प्रदेश यूपी में दिन के तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी के बाद भी भीषण ठंड का कहर जारी है।...
झांसी में चाय बनाते वक्त घरेलू सिलेंडर में रिसाव से लगी आग, एक युवक झुलसा
झांसी यूपी के झांसी के बरुआसागर थाना क्षेत्र में बस स्टैंड पर स्थित काशीराम कॉलोनी में बुधवार सुबह चाय बनाते...
बदायूं में परेड की रिहर्सल में महिला सिपाहियों में जमकर हुई मारपीट
बदायूं बदायूं में 26 जनवरी की परेड की रिहर्सल में आईं दो महिला सिपाहियों में मंगलवार सुबह मैदान पर ही...
आज फिर बदलेगा मौसम लखनऊ-कानपुर-पूर्वी यूपी में बारिश के आसार
लखनऊ गलन भरी पछुआ हवा ने रात से ही अधिसंख्य जिलों को जद में ले लिया। नतीजतन 21 जिलों में...