बिहार-मुजफ्फरपुर में जहरीली शराब से एक की मौत और कई बीमार, जांच में जुटी पुलिस

मुजफ्फरपुर.
मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र में दीघरा इलाके के एक गांव में देर शाम कथित शराब पीने से एक की मौत हो जाने की खबर सामने आई है। वहीं इसमें अन्य लोग भी शामिल थे, जो अलग-अलग जगहों के रहने वाले हैं। इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि एल्यूमिनियम के कबाड़ की दुकान में काम करने वाले कई मजदूर जुटे हुए थे और देर शाम को सभी ने यहां शराब पी ली थी, जिसके बाद कई लोगों की तबियत भी बिगड़ने लगी, जिसके बाद इस मामले की जानकारी अन्य लोगों को हुई।
मृतकों में एक की पहचान अनिल कुमार शर्मा 38 वर्ष के रूप में की गई है। यह भीखानपुरा गांव का निवासी बताया गया है। आनन फानन में उसके शव को जलाने की तैयारी की जा रही है। वहीं मौके पर ही मौजूद स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस के डर से परिजन मृतक का शव लेकर अज्ञात स्थल पर निकल गए हैं, ताकि पुलिस का केस का मामला न बने। वहीं इस मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। हालांकि सदर थाना की पुलिस का कहना है कि आपसी विवाद की बात सामने आ रही है, जिसमें एक की मौत हो गई। इधर, भीखनपुरा गांव की रहने वाली सुनैना देवी ने बताया कि राकेश कुमार दिघरा में बिजली का तार खोलने का काम करता था। देर शाम को घर में आया तो उसकी हालत गंभीर थी। पता चला कि वह कई लोगों के साथ में बैठा हुआ था और सभी ने जहरीले शराब का सेवन किया है।
You Might Also Like
नीतीश ने शुरू की महिला रोजगार स्कीम, 2 लाख तक की मदद, तेजस्वी का ‘माई बहिन मान योजना’ वादा चर्चा में
पटना बिहार में तेजस्वी यादव और कांग्रेस के ‘माई बहिन मान योजना’ वादे के बाद से जिस तरह की संभावना...
दुमका हादसा: मयूराक्षी नदी में नहाने गए 4 किशोर डूबे, एक की मौत
दुमका झारखंड के दुमका जिले में मयूराक्षी नदी में 4 किशोर डूब गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह घटना...
कांग्रेस-RJD मंच से PM मोदी और उनकी माता पर अभद्र टिप्पणी, CM नीतीश बोले- यह निंदनीय
पटना बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को दरभंगा में हुई एक राजनीतिक सभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...
धनबाद में बड़ा हादसा : दामोदर नदी में डूबने से एक लड़की की मौत, दूसरी लापता
धनबाद झारखंड के धनबाद जिले में दामोदर नदी पर बृहस्पतिवार को 14 वर्षीय एक लड़की की डूब जाने से मौत...