ekhulasa.com :: Hindi News Portal > राजस्थान-अजमेर के ब्यावर में परिवार के दो पक्षों में जमकर मारपीट, दान-दक्षिणा को लेकर हुआ विवाद
राजस्थान-अजमेर के ब्यावर में परिवार के दो पक्षों में जमकर मारपीट, दान-दक्षिणा को लेकर हुआ विवाद
admin10 months ago
posted on

अजमेर.
राजस्थान के ब्यावर जिले के कोटडा गांव में स्थित बाबा रामदेव मंदिर पर दान दक्षिणा को लेकर एक ही परिवार के दो पक्ष भिड़े, जिसमें करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए। रामदेव जी के मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाई जाने वाली राशि के बंटवारे को लेकर यह लोग आपस मे लड़ाई झगड़ा करते हुए नजर आए। दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे पर लाठियों से हमला किया गया।
घटना के दोनों पक्षों के लोगो के चोटें भी आई है। घटना की जानकारी देते हुए जवाजा थानाधिकारी हरिराम जाजूंदा ने बताया कि दोनों एक ही परिवार के लोग हैं और दान दक्षिणा को लेकर मारपीट हो गई। दोनों पक्षों की ओर से जवाजा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं मारपीट वीडियो पर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
admin