Latest Posts

राजस्थान-सिरोही का टॉप-10 वांटेड डोडा पोस्त सप्लायर गिरफ्तार, सदर थाना पुलिस टीम ने की कार्रवाई

सिरोही.

सिरोही सदर पुलिस टीम ने एनडीपीएस एक्ट मामले में वांछित डोडा पोस्त सप्लायर और टॉप-10 में शामिल आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना सिरोही सदर थानाधिकारी हंसाराम सिरवी की अगुवाई में टीम ने ने घड़ीया, पुलिस थाना मंगलवाड़, जिला चित्तौड़गढ़ निवासी कानाराम उर्फ रोशनलाल पुत्र मदनलाल खटीक को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई में कांस्टेबल भजनलाल और आसूलाल की टीम सम्मिलित रही।

पुलिस के अनुसार 18 जून 2024 को बरलूट थानाधिकारी गोपाललाल की अगुवाई में टीम ने नाकाबंदी की थी। उस दौरान ऑल्टो कार को रुकवाकर तलाशी ली गई तो कैलाश तेली और सोहनलाल के पास से 845 ग्राम अफीम का दूध जब्त किया हुआ। मामले की जांच सिरोही सदर पुलिस थानाधिकारी हंसाराम सीरवी द्वारा की जा रही थी। गिरफ्तार आरोपी कानाराम उर्फ रोशनलाल पुत्र मदनलाल खटीक पुलिस थाना बरलूट के प्रकरण में वांछित होकर टॉप 10 अपराधी था।

admin
the authoradmin