कोयला खदान क्षेत्र में बहे अधिकारी की तलाश जारी
-5 अन्य ने जैसे-तैसे अपनी बचाई जान
-पानी निकासी के ह्यूमन पाइप में मलवा जाम
कोरबा
कोरबा जिले की कुसमुंडा मेगा प्रोजेक्ट में एक बड़ी घटना हो गई है जिसमें फेस का निरीक्षण करने पहुंचे 6 अधिकारियों में से एक अधिकारी पानी के बहाव में बह गया। उसकी तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार यहां ओव्हर बर्डन का काम गोदावरी नामक निजी कंपनी को दिया गया है। बरसात में ओव्हर बर्डन का काम निरीक्षण के लिए 6 अधिकारी 27 जुलाई दोपहर लगभग 3 बजे गोदावरी फेस पर गए थे। इनमें सीनियर अंडर मैनेजर पदस्थ गोदावरी फेस इंचार्ज जितेन्द्र नागरकर भी शामिल रहे। निरीक्षण के दौरान एकाएक बारिश शुरू हो गई तो इससे बचने के लिए सभी 6 अधिकारी गुमटी में चले गए।
करीब 4.30 बजे तक यहां वे रुके रहे लेकिन बारिश थमने का नाम नहीं ले रही थी। इस बीच सभी अधिकारियों ने किसी तरह यहां से निकलने की सोची। तब तक तेज बारिश के कारण खदान क्षेत्र में ऊपरी पानी का बहाव और दबाव बढऩे लगा था। खदान के ओल्ड केट फेस में भारी पानी आने की वजह से मिट्टी बहने लगी।
इधर किनारे-किनारे चट्टानों का सहारा लेकर निकलने की जुगत में 4 अधिकारी तो सकुशल वहां से बाहर आ गए लेकिन जितेन्द्र नागरकर व एक अन्य अधिकारी बहने लगे। एक अधिकारी ने तो किसी तरह चट्टान को पकडक़र अपनी जान बचा ली लेकिन नागरकर पानी और मिट्टी के बहाव में तेजी से बह गए। इसकी जानकारी सुरक्षित बचे अधिकारियों ने तत्काल एसईसीएल के अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया और आनन-फानन में यहां रेस्क्यू टीम पहुंची।
राज्य आपदा प्रबंधन (एसडीआरएफ) की टीम को भी सूचना दी गई जो घटनास्थल पर पहुंची। मौके पर कुसमुंडा महाप्रबंधक राजीव सिंह सहित अन्य अधिकारी व गोदावरी कंपनी के लोग भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। बताया जा रहा हैं की पिछले दो दिनों में कोरबा सहित पूरे राज्य में भारी बारिश हुई है। खदान में एक साथ भारी मात्रा में बारिश होने के कारण, पानी की निकासी के हयूम पाइप्स में मलबा जमा हो गया जिसके कारण पानी ओवरफ़्लो होने से यह घटना हुई है। निरीक्षण करने गए इन अधिकारियो को इस बात का अंदेशा ही नहीं था की यहां पानी का ओवरफ्लो होगा।
You Might Also Like
छत्तीसगढ़ सरकार ने डीएपी की कमी पूरा करने पुख्ता वैकल्पिक व्यवस्था की
रायपुर, देश में डीएपी खाद के आयात में कमी के चलते चालू खरीफ सीजन में राज्य में डीएपी की आपूर्ति...
रायपुर में स्थापित होगा अत्याधुनिक बायोटेक इंक्युबेशन सेंटर: मुख्यमंत्री साय की विशेष पहल पर 20.55 करोड़ की स्वीकृति
रायपुर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के दूरदर्शी नेतृत्व में छत्तीसगढ़ राज्य जैव प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि की...
छत्तीसगढ़ में एक साथ दो कोर्स करने वाले छात्रों को HC से बड़ा झटका, कहा- परीक्षा कार्यक्रम बदलवाने का नहीं है अधिकार
बिलासपुर छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने परीक्षा कार्यक्रम बदलवाने की याचिका के मामले में एक अहम निर्णय दिया है। निर्णय में...
सरगुजा में एक प्रसूता ने 3 बच्चों को जन्म दिया, महिला ने दो अलग-अलग अस्पतालों में इन बच्चों को जन्म दिया
अंबिकापुर बलरामपुर जिले के रामानुजगंज क्षेत्र के एक छोटे से गांव देवीगंज की रहने वाली सूरजमणी ने हाल ही में...