इंदौर
माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम के बाद अब पूरक परीक्षाएं आयोजित होना है। लेकिन अब तक परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी नहीं हो पाई है। करीब 15 परीक्षा केंद्र के लिए स्कूल तय कर दिए गए है। बता दे कि बोर्ड परीक्षा के परिणाम 24 अप्रैल को जारी किए गए थे, जिसमें नौ हजार से अधिक परीक्षार्थियों को पूरक आई है। माशिमं ने पूरक परीक्षा काे लेकर टाइम टेबल जारी कर दिया है।
जानकारी के अनुसार 8 जून को 12वीं की और 10 से 20 जून तक दसवीं कक्षा की पूरक परीक्षाएं आयोजित होना है। जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेश व्यास ने बताया कि पूरक परीक्षाओं की तैयारी अंतिम चरण है। सोमवार शाम तक सभी परीक्षा केंद्र तय कर दिए जाएंगे। इसके साथ परीक्षा केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्ष भी नियुक्त कर दिए जाएंगे। मूल्यांकन केंद्र मालव कन्या उमावि में भी तैयारी पूरी की जा रही है। संभवत: 15 परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। जिसमें तीन विकासखंड स्तर पर एक-एक परीक्षा केंद्र होगा। बाकी के केंद्र शहरी क्षेत्र में बनाए जाएंगे। सोमवार शाम तक परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी जाएगी।
जल्द जारी होंगे परिणाम
व्यास ने बताया कि पूरक परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों को तैयारी करने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही उन्हें विषय संबंधित शिक्षकों के नंबर भी मुहैया कराएं गए है। ताकि किसी तरह की दिक्कत होने पर परीक्षा सीधे शिक्षक से बात कर अपने सवाल पूछ सकें। पूरक परीक्षा के परिणाम भी इस बार जल्दी जारी कर दिए जाएंगे। ताकि 12वीं के विद्यार्थी आगामी कोर्स के लिए आवेदन कर सकें।
You Might Also Like
नगरीय क्षेत्रों में झुग्गी बस्तियों के विस्तार को नियंत्रित करने कार्य-योजना बनाई जाए : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
नगरीय क्षेत्रों में उद्यानों और नगर वनों के विकास को प्रोत्साहित किया जाए सभी आवासीय परियोजनाओं में पौध-रोपण को दें...
MP समेत 12 राज्यों में झमाझम बारिश का अलर्ट, जानें आपके शहर का मौसम हाल
नई दिल्ली मानसून पूरे देश में अपने पांव पसार चुका है। यह बारिश कहां आफत तो कहां राहत बनकर हो...
भारतीय मौसम विभाग ने अगले सात दिनों में कर्नाटक में व्यापक पैमाने पर वर्षा का अनुमान
नई दिल्ली भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले सात दिनों में कर्नाटक में व्यापक पैमाने पर वर्षा होने का...
नव-प्रवेशित छात्राओं का भारतीय परम्परानुसार हुआ स्वागत
भोपाल सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय भोपाल में 1 से 3 जुलाई तक आयोजित तीन दिवसीय दीक्षारम्भ कार्यक्रम समारोहपूर्वक...