छत्तीसगढ़ में ‘छोटा हाथी’ ने बुजुर्ग को सौ मीटर तक घसीटा, मौत के बाद लोगों ने किया चक्काजाम

जांजगीर चांपा.
जांजगीर चांपा जिले के खटोला मार्ग में तेज रफ्तार छोटा हाथी पिकअप वाहन चालक ने पैदाल चलकर जा रहे एक बुजुर्ग को पीछे से ठोकर मारकर कुचला दिया। इतना ही नहीं 100 मीटर तक सड़क में घसीटते हुए वाहन के नीचे ले गया। हादसे में मौके पर ही बुजुर्ग की मौत हो गई। शव वाहन के नीचे पड़ा हुआ है। वाहन चालक मौके से फरार हो गया। घटना अकलतरा थाना क्षेत्र की है।
जानकारी अनुसार, ग्राम खटोला का रहने वाला चुहरु कंवर 65 वर्ष जोकि बुधवार को ग्राम बरगवा में बाजार सब्जी लेने गया हुआ था। वह शाम करीबन 8.30 बजे बाजार से सब्जी लेकर पैदल अपने घर खटोला जा रहा था। गांव पहुंचा था कि पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार छोटा हाथी चालक ने लापरवाही पूर्वक चलते हुए जोरदार ठोकर मार दी। जिससे बुजुर्ग चुहरु कंवर छोटा हाथी के नीचे आ गया। उसे सड़क पर 100 मीटर तक घसीटते हुए दूर जा रुका। हादसे के बाद से चालक वाहन को छोड़कर मौके पर से फरार हो गया। शव भी वाहन के नीचे दबा हुआ है।
घटना की जानकारी अकलतरा पुलिस को होने पर मौके पर पहुंची हुई है। हादसे के बाद से ग्रामीणों और परिजनों में गुस्सा है। सड़क पर उतरकर चक्का जाम दिया। फिलहाल, पुलिस मामले को शांत करने में जुटी हुई है।
You Might Also Like
फ्लोरोसिस के शिकार होने के बाद भी ग्रामीण नहीं कर रहे फिल्टर प्लांट के पानी का इस्तेमाल
गरियाबंद देवभोग ब्लॉक के 40 से ज्यादा गांव के 90 से ज्यादा पेयजल स्रोत में फ्लोराइड है. इस बात का...
कांग्रेस के आरोप पर ईडी पर चढ़ गया ‘भगवा रंग’ को लेकर सीएम साय का पलटवार
रायपुर ईडी पर ‘भगवा रंग’ चढ़ने के कांग्रेस के आरोप पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पलटवार किया है. सीएम साय...
फर्जी सैक्स सीडी मामले में भूपेश बघेल को इतनी आसानी से नहीं मिलेगी निजात, सीबीआई ने रिवीजन फाइल की
रायपुर फर्जी सैक्स सीडी मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को इतनी आसानी से निजात नहीं मिलने वाली है. स्पेशल...
113 लीटर महुआ और 100 पाव अंग्रेजी शराब सहित 6 आरोपी गिरफ्तार
कटघोरा होली पर्व के मद्देनजर कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर कटघोरा पुलिस अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त अभियान...