आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप शेड्यूल में कर दी बड़ी गड़बड़, सेमीफाइनल मैचों को लेकर आईसीसी का अलग-अलग रुख

नई दिल्ली
अगले महीने से वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कर शुरू हो रहा है। इस वर्ल्ड कप के लिए आईसीसी ने शेड्यूल काफी पहले जारी कर दिया था। लेकिन इस शेड्यूल में क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था का दो बड़े मैचों के लिए अलग-अलग रुख सामने आया है। सेमीफाइनल मैचों को लेकर आईसीसी ने जो प्लानिंग की है वो टीमों के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है। पहला सेमीफाइनल मैच 27 जून को तोरुबा में होगा। वहीं दूसरा सेमीफाइनल प्रोविडेंस में होगा। ये दोनों मैच भारत के अनुसार एक ही दिन होंगे। पहला मैच भारतीय समयनुसार सुबह 6 बजे होगा तो वहीं दूसरा मैच शाम को आठ बजे होगा।
अलग-अलग नियम
आईसीसी ने पहले सेमीफाइनल मैच के लिए रिजर्व डे तय किया हुआ है। लेकिन दूसरे सेमीफाइनल के लिए कोई रिजर्व डे नहीं है। दूसरे सेमीफाइनल के दिन अगर बारिश आती है तो रिजर्व डे के बजाए 450 मिनट अतिरिक्त तय किए गए हैं। लेकिन अगर फिर भी सेमीफाइनल नहीं हो पाता है तो फिर दोनों टीमों से जो टीम सुपर-8 में अंक तालिक में आगे थी उसे फाइनल में एंट्री मिलेगी।
24 घंटे में फाइनल
अगर दूसरे सेमीफाइनल मैच के दिन बारिश आती है तो और मैच लंबा खिंचता है तो फिर फाइनल में पहुंचने वाली टीम के पास खिताबी मुकाबले से पहले आराम करने का ज्यादा समय नहीं रहेगा। उसे 24 घंटे के भीतर फाइनल खेलना होगा। इसके अलावा टीम को फाइनल के लिए प्रोविडेंस से ब्रिजटाउन का सफर तय करना होगा। ऐसे में लगता है कि आईसीसी ने दूसरे सेमीफाइनल को लेकर ठीक से प्लानिंग नहीं की।
You Might Also Like
होली के त्योहार पर आउटफिट का चुनाव बेहद खास होता है, पहनें ये स्टाइलिश आउटफिट्स, लगेंगे खूबसूरत
नई दिल्ली होली के त्योहार पर आउटफिट का चुनाव बेहद खास होता है क्योंकि इस दिन रंगों के साथ मस्ती...
मुस्लिम देश मिस्र के मंदिर की खुदाई में मिला 2600 साल पुराना रहस्यमय खजाना, सोने की चमक देख सब हैरान, देवताओं की मूर्तियां भी मिलीं
काहिरा आज मुस्लिम बहुल आबादी वाले मिस्र की पहचान एक ऐसे देश के रूप में रही है जो हजारों साल...
होली पर मेहमानों को खिलाएं कुरकुरे और टेस्टी नमकीन पारे
नमक पारे एक स्वादिष्ट और कुरकुरा नमकीन नाश्ता है, जो होली के त्योहार पर खासतौर पर बनाया जाता है। इसे...
छत्तीसगढ़ की परंपरा : गांव में सुख-षांति स्थापित हो इसलिए गांव वाले होलीका दहन के बाद धधकते अंगारों पर नंगे पैर चलते है
सुकमा गांव में सुख-षांति स्थापित हो और सभी के दुख-दर्द दूर हो इसलिए गांव वाले होलीका दहन के बाद धधकते...