कन्नौज सीट से बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे केशव प्रसाद मौर्य ने कहा-रायबरेली से भी चुनाव हारेंगे राहुल गांधी
कन्नौज
कन्नौज लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुब्रत पाठक के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सपा-कांग्रेस पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि भारी मतों से आप लोग बीजेपी प्रत्याशी को जिताइए। कन्नौज के लिए ‘लक्ष्मी’ की जरूरत है और हिंदू मान्यताओं के मुताबिक लक्ष्मी जी ‘कमल’ के फूल पर बैठकर आती हैं, ना कि साइकिल पर। अगर आप इस बार सुब्रत पाठक को विजयी बनाकर भेजेंगे, तो दिल्ली इन्हें कुछ और बनाकर भेजेगी।
डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि इन पांच सालों में हमारा देश 100 साल आगे बढ़ने वाला है। देश- प्रदेश की गरीबी दूर होने वाली है। आगामी पांच वर्षों में ‘विकसित भारत’ की नींव पड़ने वाली है। इस बीच, केशव प्रसाद मौर्य ने सपा-कांग्रेस के गठबंधन पर भी निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि इन लोगों ने 2017 के विधानसभा चुनाव में भी गठबंधन किया था, लेकिन आप लोगों ने धूल चटाकर ‘कमल’ खिला दिया। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि इस बार उत्तर प्रदेश कांग्रेस, सपा-बसपा मुक्त होने जा रहा है। वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर भी डिप्टी सीएम ने निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अमेठी छोड़कर रायबरेली आए हैं, लेकिन वो इस बार रायबरेली से भी हारेंगे। इसके अलावा, अखिलेश यादव भी कन्नौज से चुनाव हारने जा रहे हैं। केशव प्रसाद मौर्य ने जनसभा में आए लोगों से पूछा कि आप लोग डरोगे तो नहीं ना? मुझे किसी ने बताया कि आप लोग अखिलेश के गुंडों से डर रहे हैं।
इस बीच, उन्होंने लोगों से कहा कि जो लोग अखिलेश यादव के गुंडों से डर रहे हैं, वो जरा हाथ उठाएं, लेकिन किसी ने हाथ नहीं उठाया। इसके बाद, उन्होंने पूछा कि और जो नहीं डर रहे हैं, वो अपने हाथ खड़े करें। इस पर ‘जय श्री राम’ के नारों के साथ सभी ने अपने हाथ उठाए।
You Might Also Like
मध्य प्रदेश में शिवपुरी जिले के लक्ष्मीपुरा गांव में तीन लोगों की जिंदा जलने से मौत
शिवपुरी मध्य प्रदेश में शिवपुरी जिले के लक्ष्मीपुरा गांव में तीन लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। जानकारी...
खंडवा-इंदौर मार्ग पर एक कार पेड़ से टकराई गई, लगी आग, अंदर बैठे 5 लोग जान बचाकर भागे
खंडवा खंडवा- इंदौर मार्ग पर छोटी छैगांव के पास रविवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे कुत्ते को बचाने के दौरान...
भारत में सर्दी के मौसम में शीत लहर व कोहरे शुरुआत, रेलवे पर कोहरे की मार, कई प्रमुख ट्रेनें कैंसल
नई दिल्ली भारत में सर्दी के मौसम में शीत लहर व कोहरे शुरुआत हो गई है। कोहरे की वजह से...
भारत कभी भी दूसरों को अपने फैसलों पर ‘वीटो’ लगाने की अनुमति नहीं देगा: विदेश मंत्री एस जयशंकर
नई दिल्ली विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहाकि भारत कभी भी दूसरों को अपने फैसलों पर ‘वीटो’ लगाने की अनुमति...