Latest Posts

मध्य प्रदेश

परिवार के साथ आशुतोष राणा ने महाकालेश्वर मंदिर में की पूजा अर्चना

16Views

उज्जैन
 अभिनेता आशुतोष राणा परिवार के साथ मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे। अभिनेता का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह मंदिर के नंदी हॉल में व्हाइट कुर्ता पाजामा और नेहरू जैकेट में मंदिर में पूजा करते हुए नजर आ रहे हैं। अभिनेता का मंदिर के पदाधिकारियों और सदस्यों ने स्वागत सत्कार किया। हालांकि, यह पहली दफा नहीं है कि जब वह महाकलेश्वर मंदिर आए। वो कई बार यहां आ चुके हैं।

अपने 31 वर्ष के फिल्मी करियर में अभिनेता ने 'दुश्मन' और 'संघर्ष' जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरकर एक शानदार अभिनेता की छवि गढ़ी है। इसके अलावा वह 'घुलम', 'ज़ख्म', 'बादल' एंड 'राज़ जैसी फिल्मों में भी अभिनय कर चुके हैं। हाल ही में वह 'पठान', 'वॉर', 'सिंमब्या', 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' और 'धधक' जैसी फिल्मों में भी वो नजर आए थे जिसमें उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया था। अब आने वाले दिनों में वह ऋतिक रोशन और एनटीआर जूनियर अभिनीत 'वॉर 2' में भी नजर आएंगे।

 

admin
the authoradmin