शामली में दोपहर बड़ा हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने करीब 12 लोगों को रौंदा, दो की मौत

शामली
यूपी के शामली में बुधवार की दोपहर बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने करीब 12 लोगों को रौंदते हुए कई दुकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया है। हादसे के बाद ट्रक पलट भी गया है। दो लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है। कई लोगों के ट्रक के नीचे दबे होने की आशंका है। ट्रक को सीधा करने का प्रयास किया जा रहा है। मौके पर जेसीबी और बड़ी क्रेन को बुलाया गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही आला अधिकारी भी पहुंचे और बचाव कार्य शुरू कराया है। हादसे का कारण ट्रक का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। घायलों को मुजफ्फऱनगर रेफर किया गया है। सीएम योगी ने भी हादसे का संज्ञान लिया है और अधिकारियों को राहत औऱ बचाव कार्य में लगने का आदेश दिया है।
बताया जाता है कि ट्रक दिल्ली की तरफ से आ रहा है। इसी दौरान दोपहर करीब चार बजे कांगला कब्जे में उसका ब्रेक फेल हो गया। इससे तेज रफ्तार ट्रक सड़क किनारे मौजूद लोगों को रौंदते हुए दुकानों को भी क्षतिग्रस्त करते हुए पलट गया। हादसे होते ही चीख पुकार मच गई। आसपास के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंचे औऱ पुलिस के साथ एंबुलेंस को सूचना दी गई। कुछ देर में ही आला अधिकारियों के साथ पुलिस फोर्स पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया गया। घायलों को अस्पताल भेजने से पहले ही दो लोगों ने दम तोड़ दिया।
माना जा रहा है कि ट्रक के नीचे भी कुछ लोग दबे हो सकते हैं। उन्हें निकालने के लिए जेसीबी औऱ क्रेन बुलाई गई। शाम पांच बजे तक ट्रक सीधा नहीं किया जा सका था। ऐसा ही हादसा पिछले गुरुवार को थानाभवन कस्बे के शामली बस स्टैंड पर हुआ था। तब अनियंत्रित ट्रक ने 15 से ज्यादा लोगों को कुचल दिया था। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई थी जबकि दो महिलाओं समेत 14 लोग घायल हो गए थे।
You Might Also Like
उत्तर प्रदेश : हापुड़ में भयानक सड़क हादसा, एक ही बाइक पर सवार 5 की मौत
हापुड़ उत्तर प्रदेश के हापुड़ में बाइक सवार लोगों को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में...
राजधानी दिल्ली में यौन सुख की चाह में युवती ने योनी में मॉइस्चराइजर की पूरी बोतल डाल ली, फिर आई आफत ……
नई दिल्ली यौन जिज्ञासा के कारण 27 साल की युवती ने बोतल को निजी अंग में डाला था, जो प्राइवेट...
तीर्थयात्रियों ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए सरकार की तारीफ की, अमरनाथ यात्रा के लिए दूसरा जत्था रवाना
जम्मू 36 दिनों तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों का एक और जत्था गुरुवार को जम्मू से घाटी...
योगी कैबिनेट के बड़े फैसले: 111Km कांवड़ मार्ग, यूपी रोजगार मिशन और JPNIC एलडीए को सौंपा
लखनऊ उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की गुरुवार को हुई कैबिनेट बैठक में प्रदेश के लिए कई महत्वपूर्ण फैसलों...