ekhulasa.com :: Hindi News Portal > राजसमंद में थ्रेशर ले जाने के लिए रास्ते को लेकर भाइयों में विवाद, एक भाई ने गंवाई जान
राजसमंद में थ्रेशर ले जाने के लिए रास्ते को लेकर भाइयों में विवाद, एक भाई ने गंवाई जान
admin1 year ago
posted on

राजसमंद.
जिले के खमनोर थाना क्षेत्र के उनवास गांव में रास्ते के विवाद को लेकर दो भाइयों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक भाई को अपनी जान गंवानी पड़ी। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार थ्रेशर मशीन ले जाने के लिए रास्ते को लेकर दो भाइयों के बीच हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि एक भाई राजेन्द्र श्रीमाली (58) निवासी उनवास को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।
जानकारी मिलने पर खमनोर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की और मृतक के शव को लेकर खमनोर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मेडिकल बोर्ड द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। बताया जा रहा है कि उनवास गांव में मंगलवार शाम को खेत में गेहूं निकालने की थ्रेशर मशीन ले जाने के दौरान रास्ते के विवाद को लेकर दो भाइयों में झगड़ा हो गया था।
admin